SINGRAULI – क्लीनिक की आड़ में चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम, नामचीन चिकित्सकों के नाम पर मची है लूट

By: शुलेखा साहू

On: Monday, April 21, 2025 9:05 AM

SINGRAULI - क्लीनिक की आड़ में चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम, नामचीन चिकित्सकों के नाम पर मची है लूट
Google News
Follow Us

SINGRAULI – जिले में प्राइवेट क्लीनिक की आड़ में दर्जनों नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं। आलम यह है कि विभागीय अधिकारी की उदासीनता के चलते क्लीनिक संचालक अन्य बड़े शहरों के नामचीन चिकित्सकों के नाम का सहारा लेकर लूट मचा रखे हैं।

SINGRAULI  जिले के अंदर सैकड़ो ऐसे क्लीनिक हैं जिनमें मरीजों को नियम विरुद्ध भर्ती कराने की व्यवस्था बनाई। गई है। इस संबंध में बताया गया है कि प्राइवेट क्लीनिक खोलना अब काफी आसान हो गया है।

बिना डिग्रीधारी भी क्लीनिक खोलकर बैठ जाते हैं और मरीजों का उपचार करने लगते हैं। फलस्वरूप आए दिन ऐसी क्लीनिक में कोई न कोई घटनाएं घटती रहती हैं।

मरीज परिजन को करते हैं गुमराह

सबसे बड़ी बात तो यह है कि SINGRAULI  अंचल क्षेत्र के अधिकतर क्लीनिकों में नामचीन डाक्टरों का नाम लिखा रहता है। जिससे मरीजों को यह लगे कि यहां पर बड़े डाक्टर आते हैं और अच्छा उपचार करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता । क्लीनिक संचालक बड़े डाक्टरों के नाम पर सिर्फ मरीजों को गुमराह करते हैं इसके बावजूद कोई देखने- सुनने वाला नहीं रहता।

ऐसी क्लीनिक में देखा जा रहा है कि 7 से 8 बेड की व्यवस्था भी की गई है। जहां की मरीजों को भर्ती कराकर चिकित्सा की जा रही है। जबकि क्लीनिक में भर्ती का कोई नियम नहीं है। क्लीनिक संचालक सिर्फ मरीजों का उपचार कर सकते हैं, मरीजों को भर्ती नहीं कर सकते। इसके लिए अस्पताल की व्यवस्था होती है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment