SINGRAULI – ड्रोन से घर में हो रहा हमला, बाथरूम से तस्वीर लेने की हो रही कोशिश

SINGRAULI : शहर में निवासरत एक गुप्ता परिवार दहशत से गुजर रहा है, क्योंकि उनके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति ड्रोन से हमले कर रहा है। पीड़ित परिवार का कहना कि पिछले कुछ दिनों से रात्रि के समय उनके घर के ऊपर और आसपास एक ड्रोन उड़ता है।

छह नवंबर को ड्रोन घर के आंगन में लगी कांच की खिड़की को काट रहा था। आवाज सुनकर जब घर के सदस्य आंगन में पहुंचे और गुलेल से ड्रोन को मारा तो ड्रोन से गोलियां चलने लगी। राहत की बात यह रही कि ड्रोन से चली गोली किसी को लगी नहीं।

पीड़ित परिवार द्वारा ड्रोन से चलाई गई गोलियों के छर्रे एकत्र कर पुलिस को दिये हैं। जिसकी जांच कोतवाली थाना पुलिस ( SINGRAULI  POLICE ) द्वारा की जा रही है।

डोन से हमले की पहली घटना जिले में ड्रोन से किसी के घर में हमला किये जाने की शिकायत को सही मानें तो यह पहली घटना है। शायद प्रदेश में भी इस तरह की पहली घटना है।

समय रहते अगर ड्रोन से हमला करने वालों को नहीं पकड़ा। गया तो किसी भी दिन ड्रोन से निकलने वाली गोली से किसी की भी जान जा सकती है।

गुप्ता परिवार के आसपास रहने वाले लोग भी ड्रोन से किये जा रहे हमले से दहशत में हैं। मामले की जांच कर रहे सीएसपी पुन्नू सिंह परस्ते ( SINGRAULI  POLICE )  से जब मामले की जानकारी फोन पर चाही गई तो उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

शनिवार रात फिर हुआ हमला

दो दिन पहले पुलिस टीम ने गुप्ता परिवार के घर पहुंचकर घटना स्थल की जांच की थी। पुलिस की जांच के बाद दो दिन तक कुछ नहीं हुआ लेकिन शनिवार की रात साढ़े दस बजे के आसपास गुप्ता परिवार के घर के आंगन में फिर ड्रोन आया और तड़ातड़ गोलियां चलाकर वापस लौट गया।

 ड्रोन से गोलियां चलने की जानकारी मिलने के बाद रात में पुलिस गुप्ता परिवार के घर पहुंची लेकिन पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिले और पहले जैसे पुलिस टीम ( SINGRAULI  POLICE )  फिर से खाली हाथ वापस लौट गई।

कई दिनों से रखी जा रही निगरानी

 पीड़ित गुप्ता परिवार का कहना है कि पिछली चार नवंबर से उनके घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पीड़ित की मानें तो ड्रोन कैमरा से उनके बाथरूम की खिड़की से तस्वीरें ली जा रही हैं।

 गौरतलब है कि ड्रोन चलाने के लिए शासन द्वारा कुछ गाइड लाइन तय की गई है, लेकिन शायद ही जिले में जिन लोगों के पास ड्रोन है वे शासन की गाइड लाइन का पालन करते हो। मामला जो भी हो लेकिन ड्रोन से गोलियां चलाए जाने से पूरा गुप्ता परिवार दहशत में है।

इनका कहना है

ड्रोन से छरें चलाने की शिकायत मिली है। मामले की जांच की जा रही है, अभी तक कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस टीम बराबर नजर रखे हुए है ताकि जो यह कृत्य कर रहा है उस तक पहुंचा जा सके।

-अशोक सिंह परिहार, टीआई, SINGRAULI POLICE

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

SINGRAULI – ड्रोन से घर में हो रहा हमला, बाथरूम से तस्वीर लेने की हो रही कोशिश
Exit mobile version