Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 18, 2025 2:12 PM

Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल
Google News
Follow Us

Singrauli: सिंगरौली जिले के वैढ़न कोतवाली अंतर्गत कचनी चंद्रमा टोले में जमीनी विवाद को लेकर दो पड़ोसी आपस में टकरा गये। काफी देर तक चले लाठी-डंडे, फावड़े और पत्थर के कारण 11 लोग घायल हो गये हैं.(Singrauli) सूचना पर पहुंची कोवाली पुलिस ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर भी उपचार के लिए भर्ती कराया है, वहीं दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की है,

Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल
Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल

(Singrauli)पुलिस को दिये आवेदन में शोक लाल शाह पिता मोहर शाह उम्र 60 वर्ष निवासी चंद्रमा टोला कचनी ने कहा है कि सुबह लगभग 7 बजे विजय शाह मेरे घर पर लगा सीटा उखाड़ने लगा था। मेरे बेटे ने मना किया तो वह पत्थर चलाकर मारने लगा। विरोध करने पर अजय शाह, विजय शाह, रामाधार शाह, गुजरतिया, विजय की पत्नी व अनिल टांगी, फावड़ा का बेंट, लाठी लेकर हमला बोल दिये। जिसमें हमारा पूरा परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया है।

वहीं दूसरे पक्ष से विजय शाह पिता रामाधार शाह 34 साल चंद्रमा टोला ने कहा है कि हमारे घर के ऊपर सीटा सोने शाह वगैरह डाल रहे थे.जब मना किया गया तो सुखलाल शाह पिता मोहर शाह, सुनील शाह पिता सुखलाल, अनिल पिता सुखलाल, किरण पति अनिल, सोनू पति अशोक, कश्मीरवा पति सुखलाल हम लोगों के ऊपर लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े थे, जिसके कारण हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध बीएनएस की धारा – 296, 115 (2), 35 (2), 3 ( 5 ) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है.

वहीं जांच के साथ चोट की गंभीरता का पता लगाने में जुटी हुई है, जानकारी के अनुसार दोनों परिवार में जमीन को लेकर पुराना विवाद है.

Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल
Singrauli: दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 लोग घायल

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment