SINGRAULI – अंजली सुधांशु स्पा सेंटर विंध्यनगर रोड बैढ़न के मैनेजर मृतक सिकन्दर रविदास की बिलौजी स्थित अंजली सुधांशु स्पा सेंटर के मैनेजर शिवम मिश्रा के द्वारा हत्या कर दी गई है।
सूचना पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटनास्थल पहुंचकर देखा गया तो स्पा सेंटर की गैलरी में काफी खून फैला हुआ था एवं सिकन्दर रविदास मृत अवस्था में पड़ा था जिसके सिर में पीछे व सामने तरफ कई जगह गंभीर चोट थी व खून निकल रहा था।
घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तो घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लोहे का तवा पड़ा हुआ था जिसमें खून लगा हुआ था। आरोपी शिवम मिश्रा हत्या कर फरार हो गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल शहर के सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया गया एवं रेलवे स्टेशन बरगवां, रेलवे स्टेशन मोरवा SINGRAULI में पुलिस टीमें रवाना की गई।
घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया आरोपी शिवम मिश्रा हत्या करने के बाद मैं आटो में बैठकर गया है। जो आरोपी हत्या करने के बाद आटो से बरगवां ( SINGRAULI ) के रास्ते भागते हुए बरगवां से पुलिस ( SINGRAULI ) अभिरक्षा में लिया गया।
जिससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है जिसने पैसों के बाद विवाद पर से मृतक सिकन्दर रविदास की हत्या करना स्वीकार किया है। | आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उसका पुलिस रिमांड लिया जाकर अग्रिम विवेचना कार्यवाही की जा रही है।
इस तरह गिरफ्त में आया आरोपी
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु तत्काल शहर के सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया गया एवं रेलवे स्टेशन | बरगवां, रेलवे स्टेशन मोरवा SINGRAULI में पुलिस टीमें रवाना की गई। घटनास्थल के आसपास के लोगों ने बताया आरोपी शिवम मिश्रा हत्या करने के बाद मैं आटो में बैठकर गया है।
जो आरोपी हत्या करने के बाद आटो से | बरगवा के रास्ते भागते हुए बरगवा से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान
निरी. अशोक सिंह परिहार, निरी. शिवपूजन मिश्रा, निरी. श्रीमती अर्चना दिवेदी, उनि केपी सिंह, नीरज सिंह चौहान, सउनि विशेषर साकेत थाना बरगवा, सउनि राजेश शुक्ला, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि सजीत सिंह, सउनि अमित द्विवेदी, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, आर. अभिमन्यु उपाध्याय एवं अन्य पुलिस स्टाफ | की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।