विद्यावारिधि तिवारी को हटाकर दीपेंद्र सिंह को बनाया गया यातायात थाने का प्रभारी

ट्रैफिक थाने के प्रभार को लेकर पिछले कई दिनों से चली आ रही खींचतान पर बुधवार को एसपी मनीष खत्री ने लगाम लगा दी। ट्रैफिक थाना प्रभारी रहे निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी को हटाकर पुलिस लाइन में तैनात कर दिया है। उनकी जगह पर शहडोल से तबादला होकर आए रक्षित निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को यातायात थाने का प्रभार सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी की कार्यप्रणाली से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी खुश नहीं थे। बार-बार अवकाश पर जाने से शहर की यातायात व्यवस्था पर भी असर पड़ रहा था। लिहाजा बुधवार को यातायात थाने के प्रभार में बदलाव कर दीपेंद्र सिंह को नया प्रभारी बना दिया गया है।

Exit mobile version