SINGRAULI : कोतवाली थाना इलाके में हो रहा अवैध रेत परिवहन, कोतवाली पुलिस एवं राजस्व टीम नही कर रही कार्यवाही

SINGRAULI  सिंगरौली – कोतवाली थाना इलाके के अलग अलग इलाको में रात भर अवैध कारोबारियो की इन दिनो बल्ले बल्ले है, बताया जा रहा है जब भी कार्यवाही के लिये स्थनीय लोग आवाज उठाते है तो उनकी आवाज को दबा दिया जाता है.

आपको बता दें कि सिंगरौली SINGRAULI  जिले के कोतवाली थाने में अलग.अलग इलाकों में अवैध करोबारी इन दिनों रेत परिवहन में लगे हुए हैं अगर इन लोगो का स्थानीय लोग विरोध करते हैं तो गाली एवं धमकी दी जाती है।

अगली खबर – कोतवाली थाना इलाको के किन किन नदियों में पोकलेन मशीन से हो रही रेत की खुदाई

सिंगरौली SINGRAULI दौरे में आये रीवा संभाग के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा था की अगर कोई भी थाना क्षेत्र इलाके में अवैध गतिविधि या अवैध खनन परिवहन होता है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे, सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना इलाके के अलग.अलग हिसों में कार्यवाही के लिए कोतवाली पुलिस हिम्मत नहीं जुटा पा रही है.

रात भर धामा चौकड़ी करते हैं खटारा ट्रैक्टर

अवैध रेत खनन व परिवहन में लगे ट्रैक्टरों की बात करें तो यह रात भर गली मोहल्लों में धामा चौकड़ी करते हैं गनियारी बैढन सहित अन्य इलाकों में रात भर रेत परिवहन के कारण स्थानी लोग चैन की नींद भी नहीं सो पा रहे हैं गनियारी मुख्य मार्ग सहित कॉलोनी के सड़को से रेट परिवहन हो रहा है।

अगली खबर – कोतवाली थाना इलाको के किन किन नदियों में पोकलेन मशीन से हो रही रेत की खुदाई

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

SINGRAULI : कोतवाली थाना इलाके में हो रहा अवैध रेत परिवहन, कोतवाली पुलिस एवं राजस्व टीम नही कर रही कार्यवाही
Exit mobile version