SINGRAULI – नए साल में अराजक तत्वों ने मंदिर के अंदर की तोड़फोड़, प्रतिमा को किया खंडित

मध्य प्रदेश के सिंगरौली SINGRAULI जिले के वार्ड क्रमांक 41 में स्थापित मंदिर में देर रात दो अराजक तत्व मंदिर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। घटना की जानकारी जब सुबह वहां के स्थानीय लोगों को लगी तो उन्होंने पूरे मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची है.

पूरा मामला गनियारी के जोगिया वीर बाबा मंदिर का है । आपको बता दे कि यह मंदिर बरसों पुरानी है और स्थानीय लोगों की मदद से इस मंदिर का निर्माण किया गया है आसपास के लोग बताते हैं कि दूर-दूर से लोग यहां मंदिर में आते हैं एवं अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वीर बाबा से प्रार्थना करते हैं।

मंदिर में हुई तोड़फोड़

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो की माने तो साफ तौर पर दो व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह शराब के नशे में दिख रहे है हालांकि पहले युवक बाइक से उतरते हैं और सीढ़ी पर आकर रेलिंग को पैरों के माध्यम से तोड़ते दिखाई दे रहे हैं हालांकि इसके बाद ही मंदिर के परिसर में ही स्थापित शनि देव की मंदिर को भी उन्होंने नुकसान पहुंचाया है जिस वजह से भगवान शनि की मूर्ति खंडित हो चुकी है।

मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी मामले को गंभीरता से लेते हुए  पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे . पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी के आधार पर तोड़फोड़ करने वाले युवाओं की पहचान की जा रही है ।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश

मंदिर में जिस तरह से तोड़फोड़ हुई है उसको देखते हुए स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है, एक ओर सरकार सनातन धर्म का प्रचार कर रही है तो वही मंदिर की सुरक्षा नहीं हो सकी है जिसके कारण आवारा तत्व के लोग मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। हालांकि इस घटना के बाद से ही स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

Exit mobile version