SINGRAULI : जिले में कबाड़ माफियाओं का संख्या लगातार बढ़ने लगी है। आरोप है कि कबाड़ माफियाओं का पुलिस का खुला संरक्षण मिला है। जिसके चलते आये दिन नई-नई कबाड़ की दुकानें खुलने लगी हैं। इ
समें कोतवाली बैढ़न और माड़ा इलाका अच्छूता नही है। दरअसल माड़ा थाना क्षेत्र के रजमिलान में कबाड़ व्यवसायी का कारोबार काफी जोर पकड़ा हुआ है।
SINGRAULI : यहां कंपनियों से चोरी के पाटर््सों को खपाया जा रहा है। जिसकी जानकारी पुलिस को भलीभांति हैं। लेकिन इन कबाड़ माफियाओं पर कार्रवाई करने से परहेज करती है।
इसके पीछे अनेको कारण बताएं जा रहे हैं। रजमिलान के ईर्दगिर्द संचालित कबाड़ दुकान इन दिनों काफी चर्चाओं में है। यहां के कई रहवासियों ने दबी जुबान में सीधा आरोप पुलिस पर लगा रहे हैं।
ग्रामीणों के अनुसार माड़ा पुलिस के देख-रेख में कबाड़ का कारोबार जोर पकड़ा हुआ है। यहां आये दिन कुछ पुलिस कर्मी नजर आते हैं।
SINGRAULI : यहां बतातें चले कि माड़ा थाना क्षेत्र में रेत के साथ-साथ अवैध शराब एवं कबाड़ का कारोबार तेजी से पनपा है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक इन सब अवैध कार्यो से अंजान बने हैं।
वही बीट प्रभारी को भी इन अवैध कारोबार के बारे में जानकारी नही है। फिलहाल माड़ा थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार को लेकर पुलिस एवं कारोबारी चर्चाओं में आ गये हैं। स्थानीय नागरिकों ने इस ओर एसपी का ध्यान आकृष्ट कराया है।