Singrauli news : आईआरसीटी में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे वसूल कर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिवानंद जायसवाल पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पिता रामजियावन जायसवाल 32 साल निवासी सेमरिया माड़ा के द्वारा भोले-भाले लोगों को आईआरसीटीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की वसूली की गई थी।
आरोपी इतना शातिर है कि वह आईआरसीटीसी जबलपुर का लेटरपैड चुराकर उसमें नियुक्ति पत्र का आदेश टाइप कर लोगों को दिया। पीड़ित पवन कुमार शाह, सुरेंद्र कुमार गुप्ता, आशीष शाह, राकेश गुप्ता जब ऑफर लेटर लेकर ज्वाइनिंग करने के लिए आईआरसीटीसी के कार्यालय में गये तब उन्हें पता चला कि कंपनी द्वारा किसी तरह की नौकरी का आवेदन नहीं मगाया गया है।
लिहाजा पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चार साल से छत्तीसगढ़ में छिपा बैठा था जालसाज मामला साल 2021 का है, तभी से आरोपी फरार चल रहा था। पिछले चार साल से आरोपी पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस कई बार आरोपी की तलाश में जबलपुर, महाराष्ट्र सहित अन्य जगहों पर गई लेकिन वह नहीं मिलता था।
इस बार पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में है। लिहाजा पुलिस की टीम विश्रामपुर पहुंची और आरोपी को पकडकर ले आई। एसपी मनीष खत्री, एएसपी अभिषेक रंजन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार, एसआई अभिषेक पांडेय, सुरेंद्र रावत, अशोक सिंह बघेल, जितेंद्र सेंगर, अवधलाल सोनी शामिल थे।








