SINGRAULI – यात्री बसों में अचानक लग गई आग, खलासी की जलकर हुई दर्दनाक मौत

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, March 25, 2025 8:14 AM

SINGRAULI - यात्री बसों में अचानक लग गई आग, खलासी की जलकर दर्दनाक हुई मौत
Google News
Follow Us

SINGRAULI  – सोमवार की देर रात 12.20 बजे बस स्टैंड में खड़ी दो यात्री बसों में अचानक आग लग गई। बसों में आग लगने से दोनों बसें धू-धू कर जलती रहीं। आग लगने का कारण अज्ञात है। लेकिन कुछ लोगों ने बताया कि सबसे पहले आग विजय बस में लगी थी।

SINGRAULI  – विजय बस के बगल में खड़ी सिद्दीकी बस भी आग की चपेट में आ गई। इस हादसे में विजय बस का खलासी हरीश पनिका बस में सो रहा था जिसकी जलकर मौत हो गई है। एक के बाद एक दो बसों में आग लगने से बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल निर्मित हो गया था।

SINGRAULI  – राहत की बात यह रही कि बस स्टैंड में खड़ी अन्य बसें चालक लेकर दूर चले गये नहीं तो आग की लपटें कई और बसों को अपने आगोश में ले लेतीं। आग की वजह से पूरे क्षेत्र में काला धुआं छाया रहा। स्थानीयजनों द्वारा आग लगने की सूचना पुलिस और नगर निगम के दमकल अमले को दी गई लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने में देरी होने से देखते ही देखते दोनों बसें जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गई।

SINGRAULI  – देखते ही देखते आग की चपेट में बगल में खड़ी दूसरी बस भी आ गयी। मौके पर पहुंचे ट्रैफिक टीआई दीपेंद्र सिंह, जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने फायर अमले के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझाई गई तब तक दोनों बसें जलकर राख हो चुकी थी।

 SINGRAULI - यात्री बसों में अचानक लग गई आग, खलासी की जलकर दर्दनाक हुई मौत
SINGRAULI – यात्री बसों में अचानक लग गई आग, खलासी की जलकर दर्दनाक हुई मौत

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment