singrauli : कसर इलाके से कोयला इन दिनों जिले के सीमावर्ती बहरी व उसके आसपास धड़ल्ले के साथ खपाया जा रहा है। देवसर मार्ग से होकर कोल वाहन बहरी-सीधी की ओर पहुंच रहे हैं। लेकिन कोयले की चोरी करने वाले वाहनो की जांच करने से पुलिस गुरेज कर रही है। जबकि कसर का बब्बू नामक कारोबार में खूब दखल दे रहा है।
गौरतलब है कि ऊर्जाधानी से कोयला चोरी करने का कारोबार आज से नही लम्बे अर्से से चला आ रहा है। तीन महीने पूर्व कोल माफियाओं के विरूद्ध चितरंगी में अपराध पंजीबद्ध हुआ था और कोयले से भरे ट्रक जप्त कर लिये गये थे। वही जियावन थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई हुई थी। किन्तु सूत्र बताते हैं कि कोल माफिया फिर से सक्रिय हो गये हैं
और फिर से कसर से लेकर देवसर रास्ते होते हुये बहरी व उसके आसपास में परिवहन कर दिया जा रहा है। यह सब रात के समय खेल चलता है। हालांकि बीते दिवस कॉम्बिंग नाईट गस्त के चलते कोयला चोर दुबके हुये थे। दो या तीन दिन भी सक्रिय रहेेंगे। अब देखना है कि एसपी इन कोल कारोबारियों पर अंकुश कब तक में लगा पाते हैं। यह उनके सामने बड़ी चुनौती है।
Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत
केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल
हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर