SINGRAULI – पिकप वाहन और महिंद्रा थार में हुई जोरदार टक्कर, घंटो लगा रहा जाम

SINGRAULI – मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार द्वारा के सामने आज देर शाम एक पिकअप वाहन और महिंद्रा थार में टक्कर हो गई , टक्कर में वाहन सवार को मामूली चोट आई है हालांकि इस दौरान सड़क पर जाम भी लग रहा।

पूरा मामला कलेक्ट्रेट के सामने बैढ़न ( SINGRAULI  ) मुख्य सड़क का है जहां पर आज देर शाम एक पिकअप वाहन और महिंद्रा की टक्कर हो गयी, बताया जा रहा है कि दोनों वाहन समानांतर्गत चल रहे थे , अचानक अनियंत्रित होकर एक दूसरे वाहन पर सट गए , जिसके कारण वाहन के कांच फूट गया और दोनों वाहनों को भारी नुकसान भी पहुंचा है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस ( SINGRAULI  )  भी मौके पर पहुंची है और जाम खुलवाने का प्रयास करती रही हालांकि काफी मशक्क्त के बाद राहत कार्य किया गया तब जाकर सुगम तरीके से आवागमन संभव हो सका लिहाजा यह पहली घटना नहीं है वहीं यातायात पुलिस ( SINGRAULI  )  को भी जागरूकता के लिए अभियान चलाना चाहिए कभी-कभी चालक के जानकारी के अभाव में हादसे से हो जाते हैं हालांकि इन हादसे में वाहन सवार को कोई भी गंभीर चोटे नहीं आई लेकिन जिस प्रकार से हादसा हुआ है उसे देखकर लोगों की रूह काँप गई है

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

Exit mobile version