बिहरा ग्राम पंचायत में विकास के दावे की खुल रही पोल

जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत बिहरा में सरकार के विकास के दावे की पोल खुल रही है। यहां पक्की सड़क तक नसीब नही है। दरअसल बिहरा की मानिक चौरा से पंडितवा डाड़ तक सड़क कच्ची होने पर बारिश के दिनों में आवागमन पूरी तरह प्रभावित होने के कारण स्कूली बच्चों से लेकर सैकड़ों रहवासी पेरशान हो जाते हैं।

आरोप है कि उक्त सड़क निर्माण के लिए प्राकलन बनकर तैयार हो गया। लेकिन कार्यपालन यंत्री आरईएस प्रशासकीय कार्यादेश जारी करने में पीछे हट गए । आरोप है कि ईई विकास कार्य में बाधक बन रहे हैं।


इनका कहना:-
बिहरा मे मानिकचौरा से पंडितवा सड़क नहीं बनाने के संबंध में कलेक्टर 2 जुलाई को जनपद पंचायत सीईओ को मौके स्थिति जाँच कर कार्य करने के निर्देश दिये थे तथा सीईओ 3 को मौका स्थल आने के लिए बोले थे। लेकिन आज तक नही आये।
बीरेन्द्र विश्वकर्मा, निवासी बिहरा


इनका कहना:-
ग्राम बिहरा में सड़क की बहुत बड़ी समस्या है। यदी किसी बहन की डेलिवेरी होने वाली हो और एम्बुलेंस की आवश्यकता हो तो एम्बुलेंस नहीं जा सकती । सडक को जल्द से जल्द बनवाना जरूरी है।
चमेली बसोर, पंच, वार्ड क्र. 11

Exit mobile version