Jabalpur: जिस गाड़ी से गश्त पर निकलती थी पुलिस, चौकी से चोरों ने वही वाहन चुरा लिया, मचा हड़कंप

By: शुलेखा साहू

On: Monday, October 28, 2024 7:43 AM

Jabalpur: जिस गाड़ी से गश्त पर निकलती थी पुलिस, चौकी से चोरों ने वही वाहन चुरा लिया, मचा हड़कंप
Google News
Follow Us

Jabalpur – मध्य प्रदेश के जबलपुर Jabalpur में चोरों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब उन्होंने थाने के बाहर खड़ी पुलिस चीता की बाइक ही चुरा ली. इस घटना में हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस को अपने ही विभाग में वाहन चोरी का मामला दर्ज करने में करीब दस दिन लग गए.

जानकारी के मुताबिक, घटना 15 अक्टूबर को जबलपुर Jabalpur के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर हुई. चौकी के बाहर पुलिस की चीता बाइक खड़ी थी, उसी समय एक युवक वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों से बात की। इसके बाद मौका मिलते ही वह बाइक लेकर भाग गया। कुछ देर बाद जब पुलिस कर्मियों की नजर चौकी के बाहर खड़ी गाड़ियों पर पड़ी तो चीता साइकिल गायब मिली। इसके बाद तुरंत बाकी स्टाफ से पूछताछ की गई, लेकिन किसी को बाइक के बारे में कुछ नहीं पता चला.

हैरानी की बात यह है कि बाइक चोरी की इस घटना में पुलिस ने करीब दस दिन बाद मामला दर्ज किया है. अब चोरी की एफआईआर दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। इस मामले में Jabalpur पुलिस का कहना है कि बाइक चोरी करने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली जाएगी.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment