---Advertisement---

Nainital : इस गर्मी में लीजिए नैनीताल का मजा, 5 हजार रूपए में घूम कर आ जाएंगे घर

शुलेखा साहू
By
On:

Nainital : इस महंगाई के दौर में अगर हम कहीं जाना चाहते हैं तो उससे पहले यह मन में आता है कि घूमने में कितना पैसा खर्च होगा, लेकिन आपको हम नैनीताल Nainital  का पूरा ट्रिप मात्र ₹5000 में बता देंगे और ₹5000 में आप इतने आराम से घूमने फिरने का मजा भी ले सकते हैं।

हां खाने पीने के लिए आपको ₹100 के आसपास प्रति प्लेट खर्च करने होंगे इस तरह आप नैनीताल के स्ट्रीट फूड का भी मजा ले पाएंगे। आपको पहले अपने शहर से काठगोदाम के लिए ट्रेन पकड़नी होगी जिसका किराया अमूमन₹600 के आसपास होगा। इसके बाद काठगोदाम पहुंचने के बाद आप नैनीताल Nainital के लिए बस ले लीजिए जिसका किराया 80 से 100 रुपए तक होगा ।

हसीन वादियों में घिरा नैनीताल

नैनीताल की हसीन खुशनुमा वादियों में पहुंचने के बाद आप एक होटल ले लीजिए जिसकी कीमत 500 से ₹700 के बीच में हो सकती है। हालांकि यहां हॉस्टल भी आपको मिल सकता है वहीं अगर खाने की बात करें तो 100 से 150 रुपए के बीच में एक नॉर्मल खाना आपको मिल सकता है और इसी के साथ आप स्ट्रीट फूड का भी आनंद ले सकते हैं ।

नैनीताल पहुंचकर आप पहले दिन अपनी थकान उतार कर एवं नहा धोकर फ्रेश होकर नैनी लेक का मजा आप ले सकते हैं यहां पहुंचकर आप वोटिंग करना बिल्कुल भी ना भूले क्योंकि वोटिंग का चार्ज आपको ₹100 देना होगा और यह वोटिंग पैसा वसूल होती है ।

कीजिए नैना देवी मंदिर का दर्शन

वोटिंग करने के बाद आप यहीं के नैना देवी मंदिर में जाकर दर्शन कर सकते हैं और यह चारों तरफ से हसीन वादियों से घिरा हुआ है माना जाता है कि मंदिर में जो भी सच्चे मन से मांगा जाए वह सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इसके बाद शाम तक आप अपने होटल लौट आइए और अच्छा खाना पीना खाकर सो जाइए ।

नैनीताल का चिड़ियाघर

अगले दिन आप नैनीताल की चिड़ियाघर भी जा सकते हैं जहां जानवरों के प्रति प्रेम देखकर आप बहुत ही रोमांचित हो जाएंगे यहां पहुंचकर प्रेम दोगुना हो जाता है और यहां पर कई तरह के पशु पक्षी भी दिखाई देते हैं चिड़ियाघर के बाद आप स्नो व्यू प्वाइंट देखने जा सकते हैं और आपके यहां पर कई लड़के लड़कियां रील बनाते भी नजर आएंगे।

Nainital : इस गर्मी में लीजिए नैनीताल का मजा, 5 हजार रूपए में घूम कर आ जाएंगे घर
photo by google
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment