गहने चुराते हुए पकड़े जाने पर युवक ने कर दी मां की हत्या

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, October 7, 2025 7:36 AM

गहने चुराते हुए पकड़े जाने पर युवक ने कर दी मां की हत्या
Google News
Follow Us

लखनऊ – राजधानी में मोबाइल फोन पर गेम खेलने के आदी 20 वर्षीय एक युवक ने गहने चुराते हुए पकड़े जाने पर अपनी 45 वर्षीय मां की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान निखिल यादव उर्फ गोलू के रूप में हुई है और उसने पुलिस को यह दावा कर गुमराह करने की कोशिश की थी कि उसके घर में डकैती के दौरान उस पर और उसकी मां पर हमला हुआ था।

पुलिस के मुताबिक, गोलू को लखनऊ के पीजीआई थाने, सर्विलांस प्रकोष्ठ और साउथ जोन क्राइम टीम की संयुक्त टीम ने फतेहपुर जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के सोने के गहने और अन्य कीमती सामान बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, तीन अक्टूबर को आरोपी निखिल के पिता रमेश यादव ने पीजीआई थाने में सूचना दी थी कि उसकी पत्नी रेनू यादव 45 अपने मायके से घर आई थी और उसके बेटे गोलू ने फोन कर बताया की मम्मी को किसी ने मार दिया है और उसे भी पीटा है।

रमेश यादव ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहाकि जब वह घर पहुंचा तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और उसकी पत्नी की मौत हो गई थी।

साक्ष्यों ने खोल दी आरोपी की पोल

पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरा और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच के दौरान यह पता चला कि निखिल ने ही अपनी मां की हत्या की। पुलिस ने बताया कि मोबाइल फोन पर गेम खेलने के आदी निखिल ने ऑनलाइन सट्टेबाजी में हुए नुकसान से बढ़ते कर्ज को चुकाने के लिए गहने चुराने की साजिश रची थी और जब उसकी मां ने उसे पकड़ लिया तो उसने अपनी मां की हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, निखिल ने हत्याकांड को डकैती का रूप देने के लिए घर में तोडफोड़ भी की।

गहने चुराते हुए पकड़े जाने पर युवक ने कर दी मां की हत्या
गहने चुराते हुए पकड़े जाने पर युवक ने कर दी मां की हत्या

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – editor.hdnews@gmail.com

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment