सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश : वकील ने CJI गवई की ओर फेंका जूता

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, October 7, 2025 5:57 AM

सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश : वकील ने CJI गवई की ओर फेंका जूता
Google News
Follow Us

नई दिल्ली – सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के भीतर उस समय हड़कंप मच गया जब एक वकील ने मुख्य न्यायाधीश (CJI) बी.आर. गवई पर हमला करने की कोशिश की। घटना उसी वक्त हुई, जब CJI गवई एक संवैधानिक बेंच की सुनवाई कर रहे थे। कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों के मुताबिक वकील ने अचानक अपनी सीट से उठकर जूता फेंक दिया, जो बेंच तक पहुंचने से पहले ही नीचे गिर गया।

सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हमलावर वकील को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने नारे लगाए – “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान”, जिससे कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई।

CJI गवई की शांत प्रतिक्रिया
घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण था, लेकिन CJI गवई ने असाधारण संयम दिखाया। उन्होंने उपस्थित वकीलों से कहा कि सुनवाई जारी रखें और किसी प्रकार की बाधा से प्रभावित न हों। CJI ने यह भी कहा, “ऐसी घटनाएं न्याय के रास्ते को नहीं बदल सकतीं।”

पीएम मोदी और न्यायिक संस्थाओं की कड़ी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की निंदा करते हुए X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि CJI पर हमला पूरे देश के लिए शर्म की बात है और भारतीय समाज में ऐसे कृत्यों के लिए कोई स्थान नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने CJI गवई से फोन पर बात कर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली।

सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने आरोपी वकील राकेश किशोर कुमार का वकालत लाइसेंस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। उसका रजिस्ट्रेशन 2011 में हुआ था। इसी बीच, बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने भी उसका लाइसेंस निलंबित कर दिया। BCI चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि यह घटना वकालत के आचार संहिता के खिलाफ है, और आरोपी को अब किसी अदालत में प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं होगी।

याचिका से जुड़ी पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार आरोपी वकील हाल ही में खारिज की गई एक याचिका को लेकर नाराज था, जो मध्य प्रदेश के खजुराहो स्थित जवारी (वामन) मंदिर में खंडित मूर्ति की बहाली से जुड़ी थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया था कि मूर्ति को उसकी वर्तमान स्थिति में ही रहने दिया जाए।

सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश : वकील ने CJI गवई की ओर फेंका जूता
सुप्रीम कोर्ट में हमले की कोशिश : वकील ने CJI गवई की ओर फेंका जूता

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – editor.hdnews@gmail.com

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment