Bigg Boss 19 के विनर बने गौरव खन्ना, मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज

By: शुलेखा साहू

On: Monday, December 8, 2025 7:27 AM

Bigg Boss 19 के विनर बने गौरव खन्ना, मिला 50 लाख रुपए का कैश प्राइज
Google News
Follow Us

Bigg Boss 19  – बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में टीवी स्टार गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को कड़े मुकाबले में हराकर ट्रॉफी और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी जीती। जानिए विजेता की जर्नी, फिनाले की हाइलाइट्स, टॉप–5 कंटेस्टेंट्स और सलमान खान के रिएक्शन की पूरी डिटेल।

मुंबई में रविवार देर रात हुए रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ ( Bigg Boss 19 ) के ग्रैंड फिनाले में टीवी एक्टर गौरव खन्ना ने इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। सलमान खान ने लाइव ऑडियंस और करोड़ों दर्शकों के बीच गौरव का नाम विजेता के तौर पर अनाउंस किया, जबकि फरहाना भट्ट पहली रनर-अप रहीं।​ टॉप–5 में अमाल मलिक पांचवें, तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर बाहर हुए, जिसके बाद गौरव और फरहाना के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।​

प्राइज मनी, ट्रॉफी और स्टार–स्टडेड नाइट

विजेता के तौर पर गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 की चमकदार ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की नकद प्राइज मनी दी गई। शो के एक टास्क के दौरान वे पहले ही एक लग्जरी कार जीत चुके थे, जिससे उनकी जीत और भी स्पेशल मानी जा रही है।​ फिनाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, अरमान मलिक और करण कुंद्रा जैसे सितारों ने परफॉर्मेंस और मज़ेदार सेगमेंट्स के जरिए एंटरटेनमेंट का स्तर और ऊपर कर दिया, जबकि स्टेज पर कई स्पेशल एक्ट्स और गेम्स भी दिखाए गए।​

गौरव खन्ना की शांत लेकिन स्ट्रॉन्ग जर्नी

‘CID’ और ‘अनुपमा’ जैसे शोज़ से घर–घर में पहचान बना चुके गौरव खन्ना ने इस सीजन में शांत, संयमित और लॉजिकल प्लेयर के रूप में इमेज बनाई। वे अक्सर घर के झगड़ों में मध्यस्थ की भूमिका में दिखे और बिना अपशब्दों के अपनी बात रखने की वजह से सोशल मीडिया पर ‘ग्रीन फ्लैग कंटेस्टेंट’ कहलाए।​ ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क में उन्होंने दोस्तों और अपने गेम के बीच कठिन फैसले लिए और सीधे फिनाले की टिकट हासिल कर सबको चौंकाया, जिसके बाद से फैन्स के बीच उनकी जीत की चर्चा तेज हो गई थी।​

सलमान की तारीफ, फैन्स का सपोर्ट

वीकेंड के एपिसोड्स में सलमान खान कई बार गौरव के संतुलित गेम, स्ट्रैटेजी और इमोशनल कंट्रोल की खुलेआम तारीफ कर चुके थे। शो से पहले ‘अनुपमा’ के समय से चल रही उनकी स्ट्रगल–स्टोरी और टीवी में दो दशक की मेहनत को भी मंच पर हाईलाइट किया गया, जिससे दर्शकों में उनके लिए सहानुभूति और कनेक्शन और मजबूत हुआ।​ वोटिंग ट्रेंड्स में पूरे सीजन के अंत की ओर गौरव टॉप पर बने रहे, जबकि फरहाना भट्ट की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी और कई ऑनलाइन पोल्स में उन्हें ‘पीपल्स चॉइस’ कंटेस्टेंट बताया गया, हालांकि फाइनल नतीजा गौरव के पक्ष में गया।​

सीजन 19 की खासियत और कंटेस्टेंट्स

‘बिग बॉस 19’ ( Bigg Boss 19 ) 24 अगस्त से ऑन–एयर हुआ था और इस बार 18 कंटेस्टेंट्स ने घर में एंट्री ली, जिनमें बाद में वाइल्ड–कार्ड जोड़कर टॉप–5 का सफर तय हुआ। तीन महीने से ज्यादा चले इस सीजन में रिश्तों की राजनीति, दोस्ती–दुश्मनी, सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते झगड़े और इमोशनल ब्रेकडाउन ने शो को लगातार चर्चा में बनाए रखा।​ फरहाना भट्ट, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल जैसे चेहरों ने गेम में अलग–अलग स्टाइल की स्ट्रैटेजी अपनाई, लेकिन आखिर में दर्शकों के वोट, सलमान की सराहना और गौरव के ‘कंसिस्टेंट गेमप्ले’ ने उन्हें इस सीजन का नया ‘बिग बॉस किंग’ बना दिया।​

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment