Dolly Chai Wala : नागपुर के डॉली चाय वाले की किस्मत रातों-रात बदल गई, अब लोग दूर-दूर से डॉली की चाय पीने एवं डॉली को देखने आते हैं। लेकिन डॉली है कि मानता ही नहीं और वह हर किसी को फोटो लेने के लिए पहले मना करता है और उसने बाकायदा बोर्ड पर लिख रखा है कि फोटो लेने का टाइम टेबल कितने बजे है। आज हम बताएंगे नागपुर में चाय बेचने वाले डॉली की कहानी।
डॉली की कहानी बहुत लंबी है और उनके चाय बनाने की शैली को लोगों ने खूब पसंद किया । हालांकि कुछ वीडियो आने के बाद डॉली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके बाद डॉली की चाय पीने बिल गेट्स सहित तमाम बड़े लोग उसके पास पहुंचे । लिहाजा जब डॉली बिल गेट्स को चाय पिला रहा था। उस दौरान डॉली को यह पता भी नहीं था कि मैं किसको चाय पिला रहा हूं।
अगर डॉली चाय वाले की एक दिन की कमाई की बात करें तो लगभग एक दिन की कमाई 2500 से ₹3000 तक की होती है। डॉली की एक चाय की कीमत ₹10 है और लगभग 300 कप के आसपास चाय बेच लेता है। हालांकि बिल गेट्स और अन्य बड़े लोगों से मिलने के बाद अब डॉली को लोग दूर-दूर से देखने पहुंचते हैं।
Dolly Chai Wala : जानिए डॉली की चाय का स्वाद
अगर डोली के चाय की स्वाद करें तो जैसे हर टपरी में चाय मिलती है वही स्वाद डोली के टपरी में मिलने वाली चाय का है, लेकिन डोली का रंगीला अंदाज, चमकदार चश्मा और हेयर स्टाइल को लोग वहां देखने पहुंचते हैं। देखने के साथ ही लोग चाय पीकर अपनी जुबा मीठी करते रहते हैं। हम आपको बता दे की नागपुर में सिविल लाइन के पास डोली चाय वाले की टपरी है और डोली सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसके बाद उसे तरह-तरह के ऑफर मिले हैं।
Dolly Chai Wala : बुर्ज खलीफा में डॉली ने पी चाय
अगर हम डॉली चाय वाले की बात करें तो बीते दिन जो बड़े भाई और छोटे भाई के नाम से मशहूर है उनके साथ डॉली चाय वाले बुर्ज खलीफा में बैठकर चाय पीते हुए दिख रहे थे। इसके बाद कई सारी वीडियो भी आए जिसमें वह दुबई की सैर करते हुए दिखाई दे रहे हैं । हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद डॉली ने खुलासा किया कि वह हर किसी का सम्मान करते हैं जब उनसे बिल गेट्स के बारे में जानकारी चाहि गई तो उन्होंने कहा कि वह चाय पिलाने के दौरान बिल गेट्स को नहीं पहचान पाए मुझे लगा कि कोई विदेश से आदमी आया हुआ है और जिसे मैं चाय पिलाई। अगले दिन जब मैं नागपुर वापस गया तो पता चला कि मैं चाय किसको पिलाई।
दमदार बैटरी बैकअप के साथ टेक वर्ल्ड मे धूम मचा रहा Realme C63, कीमत बेहद कम