Election Results 2025 Kerala : केरल की सियासत में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नया इतिहास बनाया है। स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में भाजपा ने पहली बार तिरुवनंतपुरम नगर निगम में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) को हराकर सत्ता अपने नाम कर ली। यह जीत दक्षिण भारत की राजनीति में भाजपा के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।
पीएम मोदी का संदेश और ‘ऐतिहासिक क्षण’ वाला बयान – Election Results 2025 Kerala
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत पर पार्टी कार्यकर्ताओं और केरल की जनता को बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा-राजग को मिला जनादेश केरल की राजनीति का एक ऐतिहासिक क्षण है। पीएम मोदी ने कहा कि केरल की विकास संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने की क्षमता जनता केवल भाजपा में देख रही है।

‘विकसित तिरुवनंतपुरम’ का विजन – Election Results 2025 Kerala
मोदी ने हैशटैग ‘विकसित तिरुवनंतपुरम’ के साथ कहा कि पार्टी इस जीवंत शहर के विकास और लोगों के जीवन की सुगमता बढ़ाने के लिए काम करेगी। उन्होंने जोर दिया कि यह दिन उन कार्यकर्ताओं के संघर्ष और परिश्रम को याद करने का है, जिन्होंने पीढ़ियों से जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत किया और आज के नतीजे को संभव बनाया।

कार्यकर्ताओं को समर्पित जीत – Election Results 2025 Kerala
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ही पार्टी की असली शक्ति हैं और उन्हें उन पर गर्व है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम नगर निगम में शानदार परिणाम सुनिश्चित करने के लिए घर-घर पहुंचकर काम करने वाले सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।
केरल के मतदाताओं के नाम PM का धन्यवाद – Election Results 2025 Kerala
मोदी ने पूरे केरल के मतदाताओं का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को समर्थन दिया। उनके अनुसार, केरल के लोग अब यूडीएफ और एलडीएफ से निराश होकर एनडीए को एकमात्र ऐसा विकल्प मान रहे हैं, जो सुशासन दे सकता है और सबके लिए अवसरों से भरपूर ‘विकासशील केरलम’ का निर्माण कर सकता है।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







