Jodhpur Phalodi Road Accident – ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं

By: शुलेखा साहू

On: Monday, November 3, 2025 6:21 AM

Jodhpur Phalodi Road Accident - ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं
Google News
Follow Us

Jodhpur Phalodi Road Accident – राजस्थान के फलोदी में रविवार शाम श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर भारतमाला हाईवे पर खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिसमें 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बापिणी उपखंड क्षेत्र के मतोड़ा गांव के पास शाम करीब साढ़े छह बजे हुआ। इस भीषण टक्कर ने पूरे जोधपुर को शोक में डुबो दिया है, क्योंकि मृतकों में एक ही परिवार के सात सदस्य थे।

हादसे का शिकार हुए सभी श्रद्धालु जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले थे। वे देवउठनी एकादशी पर कोलायत (बीकानेर) स्थित कपिल मुनि आश्रम में दर्शन के लिए गए थे । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेवलर अपनी लेन में चल रही थी और सामने धीमी गति से चल रहे ट्रक को ओवरटेक करते समय सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जा घुसी। टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

मरने वालों में 1 परिवार के 7 लोग शामिल
हादसे में जान गंवाने वाले सज्जन कंवर पत्नी ओमप्रकाश सांखला, गीता पत्नी गोविंद सिंह सांखला, उर्मिला पत्नी रामसिंह, टीना पत्नी विनोद कुमार, सानिया पत्नी दिलीप सिंह सांखला, दिशू पुत्री उमेश सिंह, पुंज पुत्र एक ही परिवार के हैं।

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य शुरू किया। टेम्पो ट्रेवलर में फंसे घायलों और शवों को निकालने में कई घंटे लगे। दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी 15 शवों को ओसियां और जोधपुर अस्पतालों में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मतोड़ा थाना अधिकारी अमानाराम ने बताया कि हादसे के बाद हाईवे पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया जिसे घंटों बाद नियंत्रित किया गया। जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने पुष्टि की कि मृतकों के शव सोमवार सुबह परिजनों को सौंपे जाएंगे। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

हादसे में जान गंवाने वाले अधिकांश लोग एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, इसी दिन मोहल्ले में अन्नकूट कार्यक्रम था, जिसके चलते कुछ महिलाओं ने यात्रा स्थगित कर दी थी। इस कारण उनकी जान बच गई, जबकि बाकी श्रद्धालु इस भीषण हादसे की चपेट में आ गए।

Jodhpur Phalodi Road Accident - ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं
Jodhpur Phalodi Road Accident – ट्रेलर में घुसा ट्रेवलर, 15 श्रद्धालुओं की मौत, मृतकों में 10 महिलाएं

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment