Medicines Failed : विटामिन डी, पैरासिटामोल, समेत 40 से ज्यादा दवाएं टेस्ट में फेल हुई, यहां देखें पूरी लिस्ट

Medicines Failed : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने हाल ही में दवाओं की गुणवत्ता का परीक्षण किया जिसमें 53 दवाएं सूची में जगह बनाने में विफल रहीं। इस सूची में शामिल दवाओं में बीपी, मधुमेह, एसिड रिफ्लक्स और कुछ विटामिन दवाएं शामिल हैं।

इसके अलावा सीडीएससीओ ने जिन दवाओं को फेल किया है उनमें देश की कई प्रमुख दवा कंपनियों की दवाएं शामिल हैं जैसे बुखार कम करने वाली दवा पैरासिटामोल, दर्द निवारक दवा डिक्लोफेनाक, एंटीफंगल दवा फ्लुकोनाज़ोल, आपको बता दें कि ये सभी दवाएं मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई हैं और इन्हें स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी बताया गया है।

Medicines Failed : हालांकि इस सूची में 53 दवाएं फेल हो गई हैं, लेकिन सूची में केवल 48 दवाओं के नाम सामने आए हैं। क्योंकि 5 फेल दवाओं की कंपनी का कहना है कि ये दवाएं उनकी नहीं हैं. बल्कि उनके नाम पर नकली दवाएं बाजार में बेची जा रही हैं. सन फार्मा द्वारा निर्मित पेंटोसिड टैबलेट असफल दवाओं में से एक है। आपको बता दें कि इस लिस्ट में कुछ ऐसी दवाएं भी शामिल हैं जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और पिछले कुछ सालों में इनकी खपत भी बढ़ी है।

बता दें कि शेल्कम और पल्मोसिल इंजेक्शन जिनका इस्तेमाल हाई बीपी के लिए किया जाता है वो भी इस टेस्ट में फेल हुई हैं. इसके अलावा कैल्शियम/ Calcium और विटामिन डी/ Vitamin D की भी कुछ दवाएं इस टेस्ट में पास नहीं हो पाई. दवाओं की लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें.

प्रोडक्ट / दवा का नाम (Product/Drug Name)

Medicines Failed : विटामिन डी, पैरासिटामोल, समेत 40 से ज्यादा दवाएं टेस्ट में फेल हुई, यहां देखें पूरी लिस्ट

Rangoli Designs Rangoli :महज 15 मिनट में बनाएं बाल गोपाल की यह खूबसूरत रंगोली

Maruti Alto फिर अपने नए अंदाज में,फीचर्स के साथ लुक भी है बहुत जबरदस्त,देखिए

Gold and Silver Price : सोने-चांदी के कीमत में बढ़ोतरी, जानें अपने शहर का ताज़ा रेट

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version