पत्रकार की हत्या करने वाला पुजारी समेत 2 अन्य गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 11, 2025 6:53 AM

पत्रकार की हत्या करने वाला पुजारी समेत 2 अन्य गिरफ्तार
Google News
Follow Us

उत्तर प्रदेश पुलिस ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के सिलसिले में मंदिर के पुजारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हत्या को अंजाम देने वाले दो शूटर अब भी फरार हैं और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। महोली निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की आठ मार्च को सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर ओवरब्रिज पर चार गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सीतापुर के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने इस अपराध की जांच के लिए तीन टीम गठित की थीं, जिन्होंने पिछले 34 दिनों में 100 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की और करीब 250 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला और फिर ये गिरफ्तारियां की हैं। उन्होंने कहाकि इन लोगों से पूछताछ में पता चला कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी ने कथित तौर पर शिवानंद बाबा को मंदिर के अंदर आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। जिससे पुजारी की प्रतिष्ठा को काफी नुकसान पहुंच सकता था। पुलिस अधीक्षक ने कहाकि शिवानंद ने अपने करीबी दोस्त निर्मल सिंह को इस बारे में बताया, जिसने असलम गाजी की मदद से राघवेंद्र की हत्या की साजिश रची। इस अपराध को अंजाम देने के लिए दो शूटरों की मदद ली गयी। अपराध शाखा की तीन टीमें और स्पेशल टास्क फोर्स की सात टीमें शूटरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही हैं।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment