Rajdhani Express train accident : राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, 7 हाथियों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, December 20, 2025 9:47 AM

Rajdhani Express train accident :  राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, 7 हाथियों की मौत
Google News
Follow Us

Rajdhani Express train accident : इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां एक राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हो गई, जिसमें कई यात्री लोग घायल हैं । हालांकि हादसा हाथियों को बचाने को लेकर हुआ है। लिहाजा इस घटनाक्रम में 7 हाथियों की मौत की पुष्टि हो गई है, वहीं हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

 Rajdhani Express train accident :  यह पूरा मामला असम के होजाई/ नगांव जिले का है जहां आज सवेरे एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया, ट्रेन नंबर 20507 डाउन सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकरा गई और इस हादसे में पांच डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं और वही ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त बताया जा रहा है। हादसा पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के लुमडिंग डिविजन के जमुनामुख कपुर क्षेत्र में सुबह करीब 2:17 पर हुआ है।

 Rajdhani Express train accident :  पटरी से उतर गए डिब्बे

अगर बात करें रेलवे अधिकारियों की तो उनके मुताबिक लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों को झुंड को देखा और अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसा टल नहीं पाया वहीं दूसरी ओर इस हादसे में 7 हाथियों की मौत की पुष्टि हो गई है।

तो वहीं दूसरी ओर ट्रेन में सवार किसी भी यात्री को गंभीर चोटे नहीं आई। लिहाजा दुर्घटना ग्रस्त डिब्बे को हटाकर अन्य डिब्बे में यात्रियों को शिफ्ट कर दिया गया है, एवं पटरी से उतरे डिब्बे को अलग करके ट्रेन को गुवाहाटी के लिए पुनः रवाना कर दिया गया। गुवाहाटी पहुंचने के बाद अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाने की भी खबर है।

 Rajdhani Express train accident :  7 हाथी की मौत

इस हादसे में हाथियों को भारी नुकसान पहुंचा है स्थानी लोग की माने तो हाथियों का झुंड रेलवे पटरी को पार कर रहा था इस दौरान ट्रेन आ गई और इस हादसे में 7 हाथी मारे जाने की खबर है । वही एक हाथी गंभीर रूप से घायल है जिसका भी इलाज किया जा रहा है।

घटना स्थल हाथी कॉरिडोर से बाहर का इलाका बताया जा रहा है। हालांकि इस पूरे हादसे के बाद कई ट्रेन को रद्द एवं डायवर्ट कर दिया गया ।

 Rajdhani Express train accident :  कई ट्रेन प्रभावित

पटरी पर हाथियों के अंग बिखरे होने के कारण असम और पूर्वोत्तर के अन्य हिस्सों में रेल सेवाएं भी प्रभावित हो गई, कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है और कई अपलाइन से चलाया जा रहा है।

रेस्क्यू और एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच चुकी है और पटरी की मरम्मत भी तेज रफ्तार से किया जा रहा है। इस पूरे मामले को लेकर मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और राहत और बचाव कार्य तेज से चल रहा है।

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

Rajdhani Express train accident :  राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, 7 हाथियों की मौत
Rajdhani Express train accident :  राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हुई हादसे का शिकार, 7 हाथियों की मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment