SBI Life Insurance -SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अप्रैल–सितंबर 2025 के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए 18,300 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम अर्जित किया। सुरक्षा योजनाओं में 29% की बढ़ोतरी और AUM 10% बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा। SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस साल कमाल कर दिखाया है. अप्रैल से सितंबर 2025 तक, कंपनी ने न्यू बिज़नेस प्रीमियम से ₹18,349 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही रेगुलर प्रीमियम में भी सालाना तुलना में 10% की ग्रोथ देखी गई, जो यह संकेत देता है कि लोग लंबे समय तक चलने वाली बीमा स्कीम्स को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो रहे हैं.
प्रोटेक्शन प्लान्स की मांग में तेज़ बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा सेक्टर में अब एक बड़ा बदलाव आ गया है. लोग अब सिर्फ पैसा बचाने या टैक्स छूट के लिए बीमा नहीं खरीद रहे, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रहे हैं। इसी वजह से SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटेक्शन प्लान्स (जो सुरक्षा देते हैं) की बिक्री में 29% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी ने ₹2,211 करोड़ कमाए.

यहां तक कि इंडिविजुअल प्रोटेक्शन प्लान्स से भी ₹371 करोड़ का प्रीमियम आया है. तो कुल मिलाकर, लोगों ने SBI लाइफ के नए प्लान्स में ₹12,175 करोड़ लगाए हैं, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि लोग अब वाकई अपनी लाइफ को सुरक्षित करने को लेकर गंभीर हो रहे हैं.
यह पेश करता है कि SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति बेहद मजबूत है और कंपनी भविष्य के भुगतान दायित्वों को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम है.

AUM में 10% की बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा कंपनियों के प्रदर्शन का एक अहम पैमाना होता है AUM (Assets Under Management). SBI लाइफ का AUM सितंबर 2025 तक बढ़कर ₹4,81,465 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल के ₹4,38,954 करोड़ की तुलना में 10% अधिक है.
देशभर में SBI लाइफ का नेटवर्क काफी बड़ा है. कंपनी के पास 1,154 ब्रांच और 3.43 लाख से अधिक प्रशिक्षित बीमा सलाहकार हैं, जो ग्राहकों को सलाह और सेवाएं प्रदान करते हैं. इसके अलावा कंपनी बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर्स, POSP और वेब एग्रीगेटर के जरिए भी बीमा बेचती है.

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
SBI Life Insurance – SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस साल कमाल कर दिखाया है. अप्रैल से सितंबर 2025 तक, कंपनी ने न्यू बिज़नेस प्रीमियम से ₹18,349 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही रेगुलर प्रीमियम में भी सालाना तुलना में 10% की ग्रोथ देखी गई, जो यह संकेत देता है कि लोग लंबे समय तक चलने वाली बीमा स्कीम्स को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो रहे हैं.
प्रोटेक्शन प्लान्स की मांग में तेज़ बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा सेक्टर में अब एक बड़ा बदलाव आ गया है. लोग अब सिर्फ पैसा बचाने या टैक्स छूट के लिए बीमा नहीं खरीद रहे, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रहे हैं। इसी वजह से SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटेक्शन प्लान्स (जो सुरक्षा देते हैं) की बिक्री में 29% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी ने ₹2,211 करोड़ कमाए.

यहां तक कि इंडिविजुअल प्रोटेक्शन प्लान्स से भी ₹371 करोड़ का प्रीमियम आया है. तो कुल मिलाकर, लोगों ने SBI लाइफ के नए प्लान्स में ₹12,175 करोड़ लगाए हैं, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि लोग अब वाकई अपनी लाइफ को सुरक्षित करने को लेकर गंभीर हो रहे हैं.
यह पेश करता है कि SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति बेहद मजबूत है और कंपनी भविष्य के भुगतान दायित्वों को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम है.

AUM में 10% की बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा कंपनियों के प्रदर्शन का एक अहम पैमाना होता है AUM (Assets Under Management). SBI लाइफ का AUM सितंबर 2025 तक बढ़कर ₹4,81,465 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल के ₹4,38,954 करोड़ की तुलना में 10% अधिक है.
देशभर में SBI लाइफ का नेटवर्क काफी बड़ा है. कंपनी के पास 1,154 ब्रांच और 3.43 लाख से अधिक प्रशिक्षित बीमा सलाहकार हैं, जो ग्राहकों को सलाह और सेवाएं प्रदान करते हैं. इसके अलावा कंपनी बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर्स, POSP और वेब एग्रीगेटर के जरिए भी बीमा बेचती है.

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
SBI Life Insurance -SBI लाइफ इंश्योरेंस ने अप्रैल–सितंबर 2025 के बीच शानदार प्रदर्शन करते हुए 18,300 करोड़ रुपये का नया बिजनेस प्रीमियम अर्जित किया। सुरक्षा योजनाओं में 29% की बढ़ोतरी और AUM 10% बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा। SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस साल कमाल कर दिखाया है. अप्रैल से सितंबर 2025 तक, कंपनी ने न्यू बिज़नेस प्रीमियम से ₹18,349 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही रेगुलर प्रीमियम में भी सालाना तुलना में 10% की ग्रोथ देखी गई, जो यह संकेत देता है कि लोग लंबे समय तक चलने वाली बीमा स्कीम्स को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो रहे हैं.
प्रोटेक्शन प्लान्स की मांग में तेज़ बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा सेक्टर में अब एक बड़ा बदलाव आ गया है. लोग अब सिर्फ पैसा बचाने या टैक्स छूट के लिए बीमा नहीं खरीद रहे, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रहे हैं। इसी वजह से SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटेक्शन प्लान्स (जो सुरक्षा देते हैं) की बिक्री में 29% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी ने ₹2,211 करोड़ कमाए.

यहां तक कि इंडिविजुअल प्रोटेक्शन प्लान्स से भी ₹371 करोड़ का प्रीमियम आया है. तो कुल मिलाकर, लोगों ने SBI लाइफ के नए प्लान्स में ₹12,175 करोड़ लगाए हैं, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि लोग अब वाकई अपनी लाइफ को सुरक्षित करने को लेकर गंभीर हो रहे हैं.
यह पेश करता है कि SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति बेहद मजबूत है और कंपनी भविष्य के भुगतान दायित्वों को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम है.

AUM में 10% की बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा कंपनियों के प्रदर्शन का एक अहम पैमाना होता है AUM (Assets Under Management). SBI लाइफ का AUM सितंबर 2025 तक बढ़कर ₹4,81,465 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल के ₹4,38,954 करोड़ की तुलना में 10% अधिक है.
देशभर में SBI लाइफ का नेटवर्क काफी बड़ा है. कंपनी के पास 1,154 ब्रांच और 3.43 लाख से अधिक प्रशिक्षित बीमा सलाहकार हैं, जो ग्राहकों को सलाह और सेवाएं प्रदान करते हैं. इसके अलावा कंपनी बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर्स, POSP और वेब एग्रीगेटर के जरिए भी बीमा बेचती है.

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज
SBI Life Insurance – SBI लाइफ इंश्योरेंस ने इस साल कमाल कर दिखाया है. अप्रैल से सितंबर 2025 तक, कंपनी ने न्यू बिज़नेस प्रीमियम से ₹18,349 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ ही रेगुलर प्रीमियम में भी सालाना तुलना में 10% की ग्रोथ देखी गई, जो यह संकेत देता है कि लोग लंबे समय तक चलने वाली बीमा स्कीम्स को लेकर पहले से अधिक जागरूक हो रहे हैं.
प्रोटेक्शन प्लान्स की मांग में तेज़ बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा सेक्टर में अब एक बड़ा बदलाव आ गया है. लोग अब सिर्फ पैसा बचाने या टैक्स छूट के लिए बीमा नहीं खरीद रहे, बल्कि अपनी और परिवार की सुरक्षा को सबसे ऊपर रख रहे हैं। इसी वजह से SBI लाइफ इंश्योरेंस के प्रोटेक्शन प्लान्स (जो सुरक्षा देते हैं) की बिक्री में 29% की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे कंपनी ने ₹2,211 करोड़ कमाए.

यहां तक कि इंडिविजुअल प्रोटेक्शन प्लान्स से भी ₹371 करोड़ का प्रीमियम आया है. तो कुल मिलाकर, लोगों ने SBI लाइफ के नए प्लान्स में ₹12,175 करोड़ लगाए हैं, जो पिछले साल से 6% ज्यादा है. ये आंकड़े साफ बताते हैं कि लोग अब वाकई अपनी लाइफ को सुरक्षित करने को लेकर गंभीर हो रहे हैं.
यह पेश करता है कि SBI लाइफ की वित्तीय स्थिति बेहद मजबूत है और कंपनी भविष्य के भुगतान दायित्वों को सुचारू रूप से पूरा करने में सक्षम है.

AUM में 10% की बढ़ोतरी – SBI Life Insurance
बीमा कंपनियों के प्रदर्शन का एक अहम पैमाना होता है AUM (Assets Under Management). SBI लाइफ का AUM सितंबर 2025 तक बढ़कर ₹4,81,465 करोड़ हो गया है, जो पिछले साल के ₹4,38,954 करोड़ की तुलना में 10% अधिक है.
देशभर में SBI लाइफ का नेटवर्क काफी बड़ा है. कंपनी के पास 1,154 ब्रांच और 3.43 लाख से अधिक प्रशिक्षित बीमा सलाहकार हैं, जो ग्राहकों को सलाह और सेवाएं प्रदान करते हैं. इसके अलावा कंपनी बैंकएश्योरेंस, एजेंसी, कॉर्पोरेट एजेंट, ब्रोकर्स, POSP और वेब एग्रीगेटर के जरिए भी बीमा बेचती है.

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308
लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये
हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये
हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये
Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज







