US Attack on ISIS : इधर हम सोते रहे, उधर अमेरिका ने छेड़ दिया युद्ध

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, December 20, 2025 9:18 AM

US Attack on ISIS : इधर हम सोते रहे, उधर अमेरिका ने छेड़ दिया युद्ध
Google News
Follow Us

US Attack on ISIS :  अमेरिका ने देर रात शुक्रवार को सीरिया में इस्लामिक स्टेट इराक एंड सीरिया के विभिन्न ठिकानों पर हवाई हमले कर दिए, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि यह हमला दो अमेरिकी सैनिक के मारे जाने के बाद बदले की कार्यवाही के तहत की गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आईएसआईएस के खिलाफ ऑपरेशन हॉकआई को मंजूरी दे दी ।

 

US Attack on ISIS :  अगर बात करें अमेरिकी रक्षा विभाग की तो उसके मुताबिक सीरिया में अलग-अलग जगह पर ISIS के विभिन्न 12 ठिकानों पर बम बरसाए गए हैं । इनमें से आतंकियों के ठहरने की जगह हथियार रखने के गोदाम सहित अन्य कई जगह शामिल है।

 

US Attack on ISIS :  अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने कहा कि यह कार्रवाई बदले की है। यह किसी नए युद्ध की शुरुआत नहीं है बल्कि उन लोगों को करारा जवाब है जिन्होंने अमेरिकी सैनिक को मारा है । उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की लीडरशिप में अमेरिका अपने लोगों की रक्षा करने से कभी भी पीछे नहीं हटेगा

US Attack on ISIS :  दरअसल 13 दिसंबर को सीरिया में एक हमले में अमेरिका के दो सैनिक और उनके साथ काम कर रहा है एक लोकल ट्रांसलेटर मारा गया था इसके बाद अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने आईएसआईएस के खिलाफ ऑपरेशन लॉन्च कर दिया था। इनमें करीब 23 आतंकी की मौत की सूचना भी आ रही है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि सीरिया में अब हम आतंकियों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।

ट्रंप ने कहा कि इस हफ्ते मारे गए हमारे देश के बहादुर सैनिकों के शव पूरे सम्मान के साथ अमेरिका लाए गए है और उन्हें श्रद्धांजलि भी दे दी गई। अमेरिकी सेना सीरिया में आईएसआईएस के ठिकानों पर लगातार हमला करेगी, सीरिया ने लंबे समय से हिंसा और खून खराबा देखा है लेकिन आईएसआईएस को वहां से पूरी तरह खत्म कर दिया जाए तो देश का भविष्य भी अच्छा हो सकता है। सीरिया की सरकार इस कार्यवाही में हमारा पूरा समर्थन कर रही है।

 

US Attack on ISIS : इधर हम सोते रहे, उधर अमेरिका ने छेड़ दिया युद्ध
US Attack on ISIS : इधर हम सोते रहे, उधर अमेरिका ने छेड़ दिया युद्ध

 

संवाददाता की आवश्यकता है, सम्पर्क कीजिये – 8435113308

लगातार खबरों को देखने एवं पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक कीजिये

हमारे व्हाट्सअप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक कीजिये

हमारे यूट्यूब वीडियो को देखने के लिए अभी लिंक पर क्लिक कीजिये

Singrauli – कलेक्टर गौरव बैनल पहुंचे जिला अस्पताल, सफाई संविदाकार एवं डाक्टर से दिखे नाराज

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment