World Cup 2025 – मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में रविवार की शाम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। दक्षिण अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 52 रन से हराते हुए भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। टीम ने इस जीत के साथ 47 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए राष्ट्रगान के सुरों में गर्व का नया अध्याय जोड़ा।
World Cup 2025 भारतीय पारी की रीढ़ बनीं युवा सनसनी शेफाली वर्मा ने फाइनल में सिर्फ बल्ले से ही नहीं, गेंद से भी मैदान में जादू बिखेरा। 21 वर्षीय शेफाली ने 87 रन की शानदार पारी खेली और फिर दो अहम विकेट लेकर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द फाइनल का सम्मान दिलाया।
World Cup 2025 दीप्ति शर्मा ने इस मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन किया। 58 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट झटके और साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर निर्णायक प्रहार किया। टूर्नामेंट भर निरंतर प्रदर्शन के चलते दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
World Cup 2025 भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। शेफाली और दीप्ति के अलावा स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने भी अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने तीन विकेट लिए। जवाब में साउथ अफ्रीका 246 रन पर ढेर हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक जमाया, पर टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सकीं।
World Cup 2025 यह भारत की सीनियर महिला टीम की किसी भी प्रारूप में पहली आईसीसी ट्रॉफी है। 1978 में पहली बार विश्व कप में कदम रखने से लेकर अब तक भारतीय टीम कई बार फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब उनसे दूर रहा। 2005 और 2017 में हार के दर्द के बाद 2025 का यह विजय क्षण देशभर की बेटियों के लिए प्रेरणा बन गया है।
World Cup 2025 इस जीत के साथ भारत अब कुल 15 आईसीसी टाइटल जीत चुका है—जिसमें पुरुष और महिला दोनों स्तरों पर वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफियां शामिल हैं। भारत अब केवल ऑस्ट्रेलिया से पीछे है, जिसने अभी तक 27 आईसीसी ट्रॉफियां जीती हैं।








