---Advertisement---

नई नवेली दुल्हन 1.5 लाख रुपये और आभूषण लेकर हुई चंपत, मामला दर्ज

Avatar
By
Last updated:

Robber Bride : सीहोर जिला मुख्यालय से करीब 13 किमी दूर अमलाहा गांव की एक लुटेरी दुल्हन अपनी शादी के बाद आठ दिन आभूषण और डेढ़ लाख रुपये लेकर चंपत हो गई। जिससे परेशान दूल्हे ने दुल्हन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमलाहा गांव के 31 वर्षीय दिव्यांग युवक राजेंद्र उपाध्याय ने अमलाहा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

फरार दुल्हन का क्या है पूरा मामला ?

जिसने बताया की 50% वह दिव्यांग है, उसकी मुलाकात सीहोर जिले के योगेन्द्र बघेल से हुई और उसने 30 जनवरी 2023 को बैतूल के दोलीधान गांव की रवीना से अपनी शादी तय कराया। उसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने को राजी हो गए। उसके बाद उन्होंने उज्जैन के चिंतामण गणेश मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी की। जिसमें करीब एक लाख रुपये का खर्च आया। शादी के बाद सुखपूर्वक बीत रहा था, तभी आठ दिन बाद उसकी पत्नी रवीना 1.5 लाख रुपये नकद और लगभग 60,000 रुपये के आभूषण लेकर भाग गई।

घर में पड़े पैसे और जेवरात लेकर दुल्हन फरार

राजेंद्र उपाध्याय ने शिकायत में दर्ज कराया की डकैत दुल्हन रवीना का परिचय सीहोर के कुम्हार मोहल्ला निवासी योगेंद्र बघेल ने कराई थी। उसने रवीना के भाग जाने पर कई बार योगेन्द्र को बताया लेकिन अब उसने दुल्हन को बुलाने से इनकार कर दिया।पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने कर्ज लेकर शादी की है। शादी के बाद दुल्हन डेढ़ लाख रुपये और करीब 60 हजार रुपये के गहने लेकर फरार हो गई। राजेंद्र ने पुलिस से आरोपी रवीना को गिरफ्तार कर उसके पैसे और गहने वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment