---Advertisement---

SIDHI NEWS : ओ मोदी जी… हमरे ईहन की रोड बनवाई देई

इमरत कुमार
By
On:

SIDHI NEWS : सीधी SIDHI  जिले की रहने वाली एक महिला इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. फिलहाल सड़क को लेकर महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो साझा किया जो कि अब उसका वीडियो वायरल हो चुका है। फिलहाल महिला ने सरकार से उम्मीद जताई है कि उसके गांव की भी सड़क जल्द से जल्द बन जाएगी।

पूरा मामला मध्य प्रदेश की सीधीSIDHI  जिले से 70 किलोमीटर दूर खड्डी खुर्द गांव का है जहां लीला साहू का एक वीडियो जमकर तेजी के साथ वायरल हो रहा है वीडियो में लीला साहू कह रही है कि भाजपा को मध्य प्रदेश में 29 में से 29 सीट मिली है और यह मध्य प्रदेश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत है बावजूद उनके गांव की सड़क न बनने के कारण अब वह निराश।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vijay Kumar Sahu (@vijay_sgrl)

नरेंद्र मोदी से की है अपील

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील किया  है। उन्होंने कहा है कि गांव ( SIDHI  ) तक पहुंचाने के लिए सड़क की स्थिति बहुत खराब है बरसात के दिनों में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है हालांकि अब वह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक इंस्टाग्राम में भी वायरल हो रहा है वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गांव में सड़क नहीं बल्कि पगडंडी है एक बात और है कि पीएम मोदी से जो अपील की गई है महिला के द्वारा वह बघेली भाषा में की गई है।
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment