---Advertisement---

Singrauli Air Taxi : सिंगरौली में बस ट्रेन ही नहीं बल्कि एयर टैक्सी भी पहुंचती है लेट

शुलेखा साहू
By
On:

Singrauli Air Tax : मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला भले ही औद्योगिक रूप से कई मुकाम हासिल किया हो , बावजूद आज भी यहां पहुंचने के लिए लोगों को बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है

सड़क ट्रेन ही नहीं बल्कि एयर टैक्सी भी सिंगरौली जिले में बेहद लेट पहुंचती है। हालांकि अब लोगों को सही समय पर पहुंचने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है ।

Singrauli Air Taxi : सीधी सिंगरौली सड़क हो गई बीरबल की खिचड़ी

मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला भले ही औद्योगिक रूप से मजबूत हो बावजूद आज भी कनेक्टिविटी के लिए यहां को के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । बात अगर nh39 की करें तो आज भी यहां की सड़के चलने लायक नहीं बनी है कई सालों से काम चल रहा है बावजूद अब तक काम अधर में ही लटका है जिसके कारण अब इस रोड को लोग बीरबल की खिचड़ी भी कहने लगे हैं।

Singrauli Air Taxi : रेल मार्ग भी पहुंचता है लेट

अगर आप मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जाना चाहते हैं और इसके लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं तो आपके लिए यह भी सिर दर्द से काम नहीं है क्योंकि अक्सर सिंगरौली पहुंचने वाली ट्रेन लेट रहती है बात चाहे इंटरसिटी की हो या शक्तिपुंज की हर ट्रेन कुछ घंटे लेट ही रहती हैं । जिसके कारण अब सही समय पर लोगों का पहुंचना यहां सपना बन चुका है।।

Singrauli Air Taxi : एयर टैक्सी भी पहुंची लेट

बीते गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एयर टैक्सी का शुभारंभ किया, जो कि मध्य प्रदेश के भोपाल से जबलपुर जबलपुर से रीवा रीवा से सिंगरौली पहुंचना था बावजूद डेढ़ घंटा की देरी से सिंगरौली जिले में एयर टैक्सी पहुंची थी। अब लोगों ने एयर टैक्सी का भी मजाक बनाना शुरू कर दिया लोगों ने यहां तक बोल रहे हैं कि सड़क रेल तो दूर अब सिंगरौली जिले में एयर टैक्सी भी सही समय पर नहीं पहुंच रही है।

Singrauli Air Taxi : सिंगरौली में बस ट्रेन ही नहीं बल्कि एयर टैक्सी भी पहुंचती है लेट
photo by google
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment