---Advertisement---

SINGRAULI – फ़ोन पे से उड़ाए रूपये, फिर कर दिया कांड, पढ़े खबर

शुलेखा साहू
By
On:

सिंगरौली जिले में फोनपे से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है फिलहाल पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है और अपने पैसे वापस दिलाया जाने की गुहार भी लगाई है।

  मुकेश कुमार बैस पिता शिवनारायण बैस निवासी ग्राम व पोस्ट गोंदवाली जिला सिंगरौली SINGRAULI म०प्र० का निवासी है। यह कि 14.06.2024 को आशीष बैस पिता जय प्रसाद बैस ने हमसे मोबाइल मगा की ससुराल मे बात करना है और मोबाइल लेकर फोनपे के माध्यम से 1000 रू० अंकित कुमार बैस पिता भाईलाल के फोनपे में साले से बात करना है तो मैं मोबाइल में फोन लगा कर दे दिया

तो बात करते समय ट्रान्सफर किया तथा 20.06.2024 को लगभग 2 बजे हमारे घर पर आकर आशीष बोला 2000 रूपये अंकित कुमार बैस पिता भाईलाल के फोनपे में ट्रान्सफर किया और दिनांक अपने साले से बात किया उसी समय 20000 रूपये अंकित कुमार बैस पिता भाईलाल के 21.06.2024 को आशीष बैस सुबह के समय 10 बजकर 26 मिनट हमारे मोबाइल से फोनपे में ट्रान्सफर किया प्रार्थी को दिनांक 21.06.2024 को 2 बजे मोबाइल में फोनपे खोलकर देखा तो पैसा अंकित कुमार बैस के फोनपे नंम्बर पर ट्रान्सफर था।

Kurti Shopping – सूट और कुर्तियों की खरीदारी के लिए भोपाल का न्यू मार्केट है सबसे अच्छा

दिनांक 21. 06.2024 रात में आशीष बैस एवं अंकित बैस घर में घुस कर मेरा मोबाइल चोरी कर लिये और मोबाइल चोरी करने के बाद भी 2700 रूपये अपने फोनपे में ट्रान्सफर कर लिया। आज दिनांक 22.06.2024 को अंकित बैस प्रार्थी के घर जाकर गाली गलौच धमकी दिया और बोला तुम्हारा पैसा मेरे फोनपे में आया है तो खाये है,

Bada Pav Girl लोगों को बना रही है बेवकूफ, महीने की कमाई है लाखों रुपए

रिपोर्ट करोगे तो जान से मार देंगें, तुम्हारे घर को गिरा देंगे, और तुमको गढ्ढा खन कर गढ़वा देगे , प्रार्थी के फोनपे का मो० न० 8629997577 मोबाइल सेट Relme Narjo 60X IMEI 867528069570135, IMEI 867528069570135 एवं फोनपे में सेंट्रल बैंक SINGRAULI  एकाउन्ट नं0 3693881373 IFSC Code No- CBIN0284944 है।

हर कोई दीवाना हो जाएगा Anarkali Suit का, देखें डिजाइनिंग सूट

 

For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment