---Advertisement---

SINGRAULI – दीनदयाल रसोई से बर्तन हुए चोरी, चोरियों में नहीं लग रहा लगाम

शुलेखा साहू
By
On:

SINGRAULI – देहात हो या फिर शहरी क्षेत्र, कहीं पर भी लोगों के घर सुरक्षित नहीं हैं। पिछले कुछ दिनों से जिलेभर में चोरों का आतंक इस कदर हावी है कि चोर जहां चाहें, वहां पर चोरी की वारदातें कर रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है।

चोर गिरोह के लोग अभी तक घरों में ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे लेकिन अब चोर पांच रुपए में गरीबों को भोजन कराने वाली संस्था दीनदयाल रसोई योजना को भी नहीं छोड़ रहे हैं। वैढ़न पुराने जिला अस्पताल  के पास स्थित दीनदयाल रसोई SINGRAULI में बीती रात चोरों ने धावा बोला और वहां पर रखे भोजन पकाने भगोना, कदाही कुकर, थाली, गिलास, जग सहित करीब 40 हजार रुपए कीमत का सामान चुराकर ले गए हैं।

Earrings Designs : सोने की बालियों के ये लेटेस्ट डिजाइन

बताया जा रहा है कि रसोई में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जिसमें चोर साफ दिख रहा है कि एक युवक पीछे के दरवाजे से अंदर घुसा और एक-एक कर पूरा सामान चुराकर ले गया है। कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर उसकी तलाश में लगी हुई है रसोई संचालक का कहना है कि चोर भले ही भोजन पकाने का सामान चुराकर ले गए हों लेकिन आज किसी तरह से व्यवस्था कर गरीबों के लिए भोजन पकाया जाएगा ताकि लोगों को भोजन समय पर मिल सके।

चोरों के चलते लोगों की नींद गायब
SINGRAULI शहरी क्षेत्र हो या फिर ग्रामीण क्षेत्र आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों की रातों की नींद गायब हो गई है। आलम यह है कि लोग अब रात-रात भर जागकर अपने घरों की रखवाली कर रहे हैं। माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त ठीक तरह से न करने की वजह से चोरी की वारदातें हो रही हैं। इससे पुलिस को भले ही कोई फर्क न पड़ रहा हो लेकिन लोग दहशत में हैं।

SINGRAULI - दीनदयाल रसोई से बर्तन हुए चोरी, लगातार सिंगरौली में हो रही चोरियों में नहीं लग रहा लगाम
SINGRAULI – दीनदयाल रसोई से बर्तन हुए चोरी, लगातार सिंगरौली में हो रही चोरियों में नहीं लग रहा लगाम
For Feedback - feedback@hurdangnews.in
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment