टेकनॉलॉजी
Honda Dio – होंडा ने लांच किया शानदार माइलेज वाली स्कूटी, जानिए कीमत

Honda Dio – महंगाई के जमाने में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली आखिरकार स्कूटी मार्केट में आ गई. जिसका लंबे समय से लोगों को इंतजार था. आपको बता दे की होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपने होंडा Honda Dio के नए अपडेट मॉडल को लांच किया है ने नया स्कूटर पहले के मुकाबले एडवांस्ड फीचर में है जो OBD2B-कम्पलायंट इंजन के साथ आता है. नए 2025 Honda की शुरुआत 74930 से की गई है।
आपको बता दी Honda को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट में लॉन्च किया है इसके इंजन की क्षमता 109 सीसी की है कंपनी ने स्कूटर के माइलेज को बेहतर करने के लिए इसमें आइडलिंग स्टॉप-सिस्टम को भी शामिल किया है.
यह है फीचर – Honda Dio
अगर इसमें फीचर की बात करें तो कंपनी ने 4.2 इंच का टीएफटी डिस्पले दिया है जो की स्कूटर की स्पीड स्ट्रोक रेंज सहित माइलेज को दिखाता रहेगा और साथ ही चलने वाला चालक माइलेज को भी देखता रहेगा। हालांकि स्कूटर के साथ ही सी टाइप चार्जिंग भी दिया गया है जिसमें स्कूटर चलाने वाला व्यक्ति अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर लेगा। अगर हम लोग की बात करें बहुत ही शानदार लुक है पहले के अपेक्षा ज्यादा मॉडिफाई किया गया है.

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
