Singrauli : टाटा इंडिगो की चलती कार में लगी आग

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, June 18, 2024 3:37 PM

Singrauli : टाटा इंडिगो की चलती कार में लगी आग
Google News
Follow Us

Singrauli : सिंगरौली जिले के विंध्य नगर थाना के दुद्धीचूहा कॉलोनी अंतर्गत एक चलती टाटा इंडिगो कर में अचानक आग लग गई । आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया । (Singrauli) पूरा मामला विंध्य नगर थाना के दुद्धीचूहा कॉलोनी का है। जहां एनटीपीसी विंध्याचल में पदस्थ डॉक्टर एवं उनकी बेटी किसी कार्य से जा रही थी। अचानक जैसे ही गाड़ी दुधिचूहा कॉलोनी पहुंची तब तक इंजन के पास से अचानक धुआं उठने लगा।

Singrauli : टाटा इंडिगो की चलती कार में लगी आग

Singrauli : हालांकि तुरंत ही लेडी डॉक्टर एवं उनकी बेटी कार से उतर गई. इसी दौरान कार में विकराल आग लग गई । स्थानीय वासियों ने तत्काल इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। बावजूद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी।

Singrauli : टाटा इंडिगो की चलती कार में लगी आग
photo by google

फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया । (Singrauli) पूरा मामला विंध्य नगर थाना के दुद्धीचूहा कॉलोनी का है। जहां एनटीपीसी विंध्याचल में पदस्थ डॉक्टर एवं उनकी बेटी किसी कार्य से जा रही थी। अचानक जैसे ही गाड़ी दुधिचूहा कॉलोनी पहुंची तब तक इंजन के पास से अचानक धुआं उठने लगा।

Singrauli : टाटा इंडिगो की चलती कार में लगी आग

Singrauli : हालांकि तुरंत ही लेडी डॉक्टर एवं उनकी बेटी कार से उतर गई. इसी दौरान कार में विकराल आग लग गई । स्थानीय वासियों ने तत्काल इस घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश करती रही। बावजूद जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कार पूरी तरीके से जल चुकी थी।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment