गरबा महोत्सव में डांडिया खेल रहे मुस्लिम युवक की बेरहमी से की पिटाई

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, October 10, 2024 11:37 AM

गरबा महोत्सव में डांडिया खेल रहे मुस्लिम युवक की बेरहमी से की पिटाई
Google News
Follow Us

इंदौर. हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को देवास के असीम नागौरी को गरबा पंडाल से पकड़ लिया. वह खुद को हिंदू बताकर गरबा खेल रहा था. उसके साथी मौके से भाग निकले। लसूड़िया पुलिस गिरफ्तार कर लिया है और प्रतिबंधात्मक धारा भी लगा दी है।

गैर-हिन्दुओं की जाँच की जा रही

निप्पानिया में हिंदू संगठन के पदाधिकारी गरबा में गैर-हिंदुओं की जांच कर रहे थे. देर रात जब आसिम को पकड़ा गया तो उसने अपना नाम पंकज बताया. वह खुद को हिंदू बता रहा था। कर्मियों ने जब उससे पहचान पत्र मांगा तो उसने अपना असली नाम आसिम पुत्र कमरुद्दीन नागौरी बताया। देवास के रानीबाग उज्जैन रोड निवासी असीम ने बताया कि वह वेल्डिंग का काम करता है।

गरबा में चार दोस्त भी आये थे

उसके चार दोस्त देवास से गरबा खेलने आए थे। उनके आग्रह पर वह गरबा में आये. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं का दावा है कि आसिम की कई लड़कियों से दोस्ती है. उसके फोन में आपत्तिजनक चैट मिलीं. लसूड़िया पुलिस के मुताबिक आसिम के खिलाफ प्रतिबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है.

फ़िरोज़ ने राहुल बनकर गरबा पंडाल में प्रवेश किया

यहां मक्सी रोड पर डालडा फैक्ट्री के मैदान में आयोजित गरबा में फिरोज नाम का युवक घूम रहा था। जब हिंदू संगठन के लोगों ने उससे उसका नाम पूछा तो उसने राहुल बताया। लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. इस मामले में पंवासा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है.

आपत्तिजनक सामग्री मिली

जब वह सवालों का जवाब देने में झिझकने लगा तो उन्हें संदेह हुआ। जब उससे आधार कार्ड दिखाने को कहा गया तो वह सकपका गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम फिरोज निवासी ग्राम बियार, मक्की रोड बताया। उसकी जेब से आपत्तिजनक सामग्री मिली। इसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment