SINGRAULI – सिंगरौली जिले के कोतवाली थाना के बरहपान गांव में सड़क किनारे लकड़ी बिन कर घर जा रही महिला अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।
Popular Cars : इस महीने 07 कार पर लाखों की छूट व ऑफर्स की झड़ी, देखें डिटेल्स
पुलिस ने बताया कि महिला बसंती सिंह पास के ही जंगल में प्रतिदिन कि तरह लकड़ी बिनकर अपने गांव बरहपान जा रही थी हालांकि इस दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर वाहन सड़क पर कई बार पलटी खाने के बाद महिला को अपने चपेट में ले लिया और महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई ।
तो वहीं ट्रेलर चालक की भी स्थिति गंभीर है उसे इलाज के लिए SINGRAULI जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि वाहन छत्तीसगढ़ से बैढ़न की ओर जा रहा था फिलहाल घटना के वक्त आसपास के लोगों ने राहत और बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचना दी और घायल को SINGRAULI जिला अस्पताल के लिए भिजवाया.
Popular Cars : इस महीने 07 कार पर लाखों की छूट व ऑफर्स की झड़ी, देखें डिटेल्स








