सिंगरौली – प्रेम जाल में फसा कर युवक ने किया नाबालिक से दुष्कर्म

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, February 1, 2025 6:50 AM

Singrauli - A young man raped a minor after trapping her in a love trap
Google News
Follow Us

एक बालिका को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को चितरंगी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय बालिका ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विजय कुमार रजक पिता हरिकृपाल उर्फ कल्लू रजक उम्र 24 साल निवासी कुसाही ने बालिका को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये। बालिका ने विरोध किया तो शादी का झांसा दिया, उसके बाद युवक
बालिका से अलग हो गया। इसी बीच पूरे घटनाक्रम के बारे में बालिका ने परिजनों को बताया लिहाजा परिजन शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। चितरंगी थाना पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी मनीष खत्री, एएसपी एसके वर्मा, एसडीओपी आशीष जैन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव, उमेश तिवारी, बीपी कोल, नंदलाल यादव, प्रतिमा टोप्पो, सुदर्शन चौहान शामिल थे।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment