मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं, रीवा के युवक ने किया लाइव सुसाइड

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, March 18, 2025 7:15 AM

मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं, रीवा के युवक ने लिया लाइव सुसाइड
Google News
Follow Us

मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं, जिंदगी से थक चुका हूँ। सास और उनकी बेटियों ने बर्बाद कर दिया घर, उन्हें छोड़ना मत। सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते-करते एक युवक फांसी का फंदा तैयार कर उस पर झूल गया। रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के ग्राम अमन ओढ़िया निवासी शिवकुमार तिवारी ने खुदकुशी से पहले अपनी सास और उनकी बेटियों (सालियों को) को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए कहा कि- ‘उन्हें छोड़ना मत।’

शिवकुमार ने कहा कि- मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मर रहा हूं, जिंदगी से थक गया हूं। सोशल मीडिया पर लाइव आकर उसने कहा कि दोस्तों आज मैं अपनी जिंदगी की आखिरी सांसें लूंगा । मेरी सास और उनकी बेटियों ने मेरा घर बर्बाद कर दिया है। इस दौरान उसने हाथ में डंडा लेकर ससुराल से मिले सामान पर भी गुस्सा उतारा।

शिवकुमार ने होलिका दहन के दिन ससुराल से लौटने के बाद यह कदम उठाया। उस समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने मामले में सोमवार को प्रकरण दर्ज किया।

2 साल पहले शादी, 6 माह का बेटा

शिवकुमार का ससुराल बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्राम रिमारी में है। लगभग 2 साल पहले विवाह हुआ था। 6 माह का बेटा है। सिरमौर टीआई जय प्रकाश पटेल ने बताया कि ससुराल वालों से किस बात को लेकर विवाद था, इसकी जांच की जाएगी। पुलिस ने लाइव सुसाइड का वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है।

महाराष्ट्र में करता था काम, 4 माह से घर पर था.

शिवकुमार महाराष्ट्र में रहकर काम करता था। उसके पिता और भाई भी वहीं रहते हैं। जानकारी के मुताबिक एक एक्सीडेंट में उसका पैर जख्मी हो गया। इसके बाद गांव लौट आया। लगभग 4 माह से गांव में ही था।

युवक द्वारा सुसाइड किए जाने पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है। अब लाइव सुसाइड का वीडियो सामने आने पर इसे भी विवेचना में शामिल किया जाएगा। जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसके अनुसार वैधानिक कार्रवाई होगी। – विवेक लाल, एएसपी (देहात)

मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं, रीवा के युवक ने लिया लाइव सुसाइड
मैं मरना नहीं चाहता, लेकिन मजबूर हूं, रीवा के युवक ने लिया लाइव सुसाइड

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment