Sonam raghuvanshi : सोनम का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा (Sonam’s Boyfriend Raj Kushwaha) अब सलाखों के पीछे हैं. घर में उसकी मां और तीन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार का इकलौता रखवाला जब जेल में हो तो उस परिवार पर क्या बीतती है, ये समझना मुश्किल नहीं है. लेकिन अगर गुनाह किया है तो सजा तो भुगतनी ही होगी.

Sonam raghuvanshi-सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के परिवार का बुरा हाल.
इंदौर के राजा रघुवंशी को शिलॉन्ग में सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया. अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक, राज कुशवाह (Raj Kushwaha) वह शख्स है, जो सोनम के दिल में इस कदर बसा है कि उसे राज की अच्छाई रास ही नहीं आई. लेकिन राज के परिवार का कहना है कि वह बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है.मीडिया वालों के सामने न्याय की गुहार लगाती महिलाओं का कहना है कि’मेरा बेटा बेकसूर है, मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है…मेरा भाई बेकसूर है. हम जहर खाकर मर जाएंगे.
Sonam raghuvanshi- मेरा बेटा-भाई बेगुनाह है
राज कुशवाहा की मां और बहन कभी बेहोश होकर बेड़ पर गिर गईं तो कभी बेसुध हो गईं. ये चीख-चीख कर सिर्फ यही कह रही हैं कि मेरा बेटा, मेरा भाई राज कुशवाहा बेगुनाह है. बता दें कि राज कशवाहा अपने परिवार का एकमात्र सहारा है. वह इंदौर का ही रहने वाला है. उसने अपने पिता को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया था. मां और तीन बहनों का इकलौता सहारा अब सलाखों के पीछे है.
Sonam raghuvanshi-राज के पास साजिश के लिए वक्त ही कहां था
राज कुशवाहा की छोटी बहन सुहानी का कहना है कि उसका भाई कभी ऐसा नहीं कर सकता.वह सोनम से सिर्फ काम के लिए और फैक्ट्री की ड्यूटी के लिए बात करता था.उसकी तो ज़िन्दगी ही घर और काम के बीच फंसी हुई थी. उसके पास वक्त नहीं था कि वह साजिश रचता.
Sonam raghuvanshi-राज और विशाल दोनों बेगुनाह
सुहानी का कहना है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के दोनों आरोपी यानी कि राज और विशाल दोनों बेगुनाह हैं. एक को वह राखी बांधती है और दूसरे को वह भाई कहती है. उसकी मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है. आरोपियों का कहना है कि ये सब सोनम का किया धरा है. वह इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. अगर ये सच भी है तो उसका साथ देने वाला भी कानून की नजर में उतना ही दोषी माना जाएगा.

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
Sonam raghuvanshi : सोनम का कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा (Sonam’s Boyfriend Raj Kushwaha) अब सलाखों के पीछे हैं. घर में उसकी मां और तीन बहनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार का इकलौता रखवाला जब जेल में हो तो उस परिवार पर क्या बीतती है, ये समझना मुश्किल नहीं है. लेकिन अगर गुनाह किया है तो सजा तो भुगतनी ही होगी.

Sonam raghuvanshi-सोनम के बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के परिवार का बुरा हाल.
इंदौर के राजा रघुवंशी को शिलॉन्ग में सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया. अब तक सामने आई खबरों के मुताबिक, राज कुशवाह (Raj Kushwaha) वह शख्स है, जो सोनम के दिल में इस कदर बसा है कि उसे राज की अच्छाई रास ही नहीं आई. लेकिन राज के परिवार का कहना है कि वह बेकसूर है, उसे फंसाया जा रहा है.मीडिया वालों के सामने न्याय की गुहार लगाती महिलाओं का कहना है कि’मेरा बेटा बेकसूर है, मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है…मेरा भाई बेकसूर है. हम जहर खाकर मर जाएंगे.
Sonam raghuvanshi- मेरा बेटा-भाई बेगुनाह है
राज कुशवाहा की मां और बहन कभी बेहोश होकर बेड़ पर गिर गईं तो कभी बेसुध हो गईं. ये चीख-चीख कर सिर्फ यही कह रही हैं कि मेरा बेटा, मेरा भाई राज कुशवाहा बेगुनाह है. बता दें कि राज कशवाहा अपने परिवार का एकमात्र सहारा है. वह इंदौर का ही रहने वाला है. उसने अपने पिता को कोरोना महामारी के दौरान खो दिया था. मां और तीन बहनों का इकलौता सहारा अब सलाखों के पीछे है.
Sonam raghuvanshi-राज के पास साजिश के लिए वक्त ही कहां था
राज कुशवाहा की छोटी बहन सुहानी का कहना है कि उसका भाई कभी ऐसा नहीं कर सकता.वह सोनम से सिर्फ काम के लिए और फैक्ट्री की ड्यूटी के लिए बात करता था.उसकी तो ज़िन्दगी ही घर और काम के बीच फंसी हुई थी. उसके पास वक्त नहीं था कि वह साजिश रचता.
Sonam raghuvanshi-राज और विशाल दोनों बेगुनाह
सुहानी का कहना है कि राजा रघुवंशी हत्याकांड के दोनों आरोपी यानी कि राज और विशाल दोनों बेगुनाह हैं. एक को वह राखी बांधती है और दूसरे को वह भाई कहती है. उसकी मां का भी रो-रो कर बुरा हाल है. आरोपियों का कहना है कि ये सब सोनम का किया धरा है. वह इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड है. अगर ये सच भी है तो उसका साथ देने वाला भी कानून की नजर में उतना ही दोषी माना जाएगा.

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें







