Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, July 9, 2025 9:04 PM

Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के सीधी Sidhi जिले से खबर है जहां सीधी जिले के सांसद से ग्रामीण सवाल पूछ रहे हैं… सवाल यह है कि उनके गांव ( Sidhi  ) की सड़क कब बनेगी। तो वहीं अब सड़क को लेकर ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सांसद आमने-सामने है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सीधी ( Sidhi  ) जिले के एक छोटे से गांव की सड़क कब तक बनकर तैयार हो जाती है।

मामला मध्य प्रदेश के सीधी Sidhi  का है जहां यूट्यूब पर लीला साहू अपना दर्द वीडियो के माध्यम से बयां कर रही है वह लंबे समय से गांव की सड़क बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कई सारे वीडियो भी बना कर डाले हैं जिनमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को भी उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारे गांव ( Sidhi  ) की सड़क बनवा दी जाए । इस बार लीला साहू गर्भवती हैं और बारिश के बाद गांव की और भी मुश्किल बढ़ गई है क्योंकि गर्मी में तो चलने के लिए मिट्टी में भी व्यक्ति चल सकता है लेकिन भारी बारिश के बाद मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिसके कारण ना तो बाइक आ सकती है न हीं फोर व्हीलर… क्योंकि कीचड़ में यह सभी वाहन फंस जाते हैं।

एक वक्त था कि जब सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा गांव गांव घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगे थे और वह कहते थे कि विकास की गंगा बहा देंगे, ताकि हम क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकें… लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब सड़क या स्कूल लेकर ग्रामीण परेशान है । उनका कहना है कि एक साल से ज्यादा हो गए हमने कई बार सड़क को लेकर शिकायत भी की लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है।

वही डॉक्टर राजेश मिश्रा का एक बयान भी सामने आया है जिसको लेकर अब उनके बयान की किरकिरी हो रही है। वह कह रहे हैं कि फेमस होने के लिए लोग बयान बाजी कर रहे हैं।

Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी
Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

मध्य प्रदेश के सीधी Sidhi जिले से खबर है जहां सीधी जिले के सांसद से ग्रामीण सवाल पूछ रहे हैं… सवाल यह है कि उनके गांव ( Sidhi  ) की सड़क कब बनेगी। तो वहीं अब सड़क को लेकर ग्रामीण और जनप्रतिनिधि सांसद आमने-सामने है। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर सीधी ( Sidhi  ) जिले के एक छोटे से गांव की सड़क कब तक बनकर तैयार हो जाती है।

मामला मध्य प्रदेश के सीधी Sidhi  का है जहां यूट्यूब पर लीला साहू अपना दर्द वीडियो के माध्यम से बयां कर रही है वह लंबे समय से गांव की सड़क बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कई सारे वीडियो भी बना कर डाले हैं जिनमें मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को भी उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि हमारे गांव ( Sidhi  ) की सड़क बनवा दी जाए । इस बार लीला साहू गर्भवती हैं और बारिश के बाद गांव की और भी मुश्किल बढ़ गई है क्योंकि गर्मी में तो चलने के लिए मिट्टी में भी व्यक्ति चल सकता है लेकिन भारी बारिश के बाद मिट्टी कीचड़ में तब्दील हो गई है। जिसके कारण ना तो बाइक आ सकती है न हीं फोर व्हीलर… क्योंकि कीचड़ में यह सभी वाहन फंस जाते हैं।

एक वक्त था कि जब सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा गांव गांव घर-घर जाकर हाथ जोड़कर वोट मांगे थे और वह कहते थे कि विकास की गंगा बहा देंगे, ताकि हम क्षेत्र का बेहतर विकास कर सकें… लेकिन चुनाव जीतने के बाद अब सड़क या स्कूल लेकर ग्रामीण परेशान है । उनका कहना है कि एक साल से ज्यादा हो गए हमने कई बार सड़क को लेकर शिकायत भी की लेकिन आज तक सड़क नहीं बन पाई है।

वही डॉक्टर राजेश मिश्रा का एक बयान भी सामने आया है जिसको लेकर अब उनके बयान की किरकिरी हो रही है। वह कह रहे हैं कि फेमस होने के लिए लोग बयान बाजी कर रहे हैं।

Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी
Sidhi में सड़क की मांग पर MP Rajesh Mishra की बहानेबाजी

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

sidhi news

sidhi news

sidhi news

sidhi news

sidhi news

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment