बॉयफ्रेंड के घर जबरदस्ती घुसी लड़की, प्रेमी ने मुंह दबाकर मारा, युवती 3rd फ्लोर से कूदी, देखिये VIDEO

By: शुलेखा साहू

On: Friday, August 22, 2025 9:05 AM

बॉयफ्रेंड के घर जबरदस्ती घुसी लड़की, प्रेमी ने मुंह दबाकर मारा, युवती 3rd फ्लोर से कूदी
Google News
Follow Us

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागढ़ इलाके में एक युवती ने प्रेमी के घर की तीसरी मंज़िल से छलांग लगा दी। चौंकाने वाली बात यह रही कि वह नीचे ज़मीन पर गिरने से पहले मकान के सामने लगे बिजली के तारों में उलझ गई। इससे उसकी गिरने की रफ्तार धीमी हो गई और उसकी जान बच गई।

खरगोन से आई थी युवती

जानकारी के मुताबिक, घायल युवती मूल रूप से खरगोन जिले की रहने वाली है। वह इंदौर अपने प्रेमी आवेश से मिलने आई थी। घर पहुंचने पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। युवती का आरोप है कि आवेश ने उससे शादी का वादा कर दूसरी लड़की से विवाह कर लिया, जिसकी भनक उसे हाल ही में लगी। इससे आहत होकर युवती ने पहले हंगामा किया और फिर ग़ुस्से में यह ख़तरनाक कदम उठाया।

छलांग से पहले हुआ विवाद

बयान में युवती ने आरोप लगाया है कि झगड़े के दौरान युवक ने उसके साथ मारपीट की और मुंह दबाकर चुप कराने की कोशिश की। इसी बीच वह भावनात्मक रूप से टूट गई और आवेश को छत की ओर खींच ले गई। वहां से उसने अचानक छलांग लगा दी।

तारों ने बचाई ज़िंदगी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती सीधे नीचे गिरने वाली थी, लेकिन घटना स्थल पर सड़क किनारे बिजली की लाइन बिछी थी। इसमें उलझने से उसकी गिरने की गति धीमी हो गई और बड़ा हादसा टल गया। घायल अवस्था में उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवती को हाथ-पाँव और पीठ में चोटें आई हैं, लेकिन फ़िलहाल उसकी हालत स्थिर है।

अस्पताल से गायब हुए परिजन

अस्पताल स्टाफ का कहना है कि घायल युवती को युवक के परिवार वाले लेकर आए थे, लेकिन थोड़ी देर बाद बिना किसी को बताए वहां से चले गए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का बयान दर्ज किया। थाना प्रभारी ने बताया कि अब आरोपित युवक और उसके परिवार से पूछताछ होगी। साथ ही पड़ोसियों और प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान लिए जा रहे हैं।

बॉयफ्रेंड के घर जबरदस्ती घुसी लड़की, प्रेमी ने मुंह दबाकर मारा, युवती 3rd फ्लोर से कूदी
बॉयफ्रेंड के घर जबरदस्ती घुसी लड़की, प्रेमी ने मुंह दबाकर मारा, युवती 3rd फ्लोर से कूदी

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment