सिंगरौली के बरगवां थाना क्षेत्र में कोयले से लदा ट्रेलर वाहन दर्दनाक हादसे का कारण बन गया। करसुआ राजा सरई टोल प्लाजा के पास पति-पत्नी और उनके बेटे की बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। इस हादसे में 12 साल के मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हैं।
सिंगरौली- बड़ी खबर परसौना – बरगवां मार्ग में कोल परिवहन में लगी ट्रेलर ने फिर बाइक सवार को कुचला मौके पर 1 व्यक्ति की दर्दनाक मौत pic.twitter.com/cuesaFAClI
— Vijay Kumar Verma (@vijay_ibc24) September 4, 2025
हादसे के बाद सड़क पर बवाल
दर्द से तड़पते परिवार को देखकर स्थानीय लोग और परिजन गुस्से में आ गए। गुस्साए परिजनों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर रीवा-सिंगरौली मार्ग को पिछले तीन घंटे से पूरी तरह जाम कर रखा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह बाधित है।
घटना कैसे हुई
परिवार बाइक से नौगई ससुराल से बरगवां लौट रहा था तभी हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रेलर वाहन चालक घटना के तुरंत बाद मौके से फरार हो गया है।
क्या कार्रवाई हुई?
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है। ग्रामीण और व्यापारियों ने लापरवाह ट्रेलर चालक की तुरंत गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग रखी है।








