Singrauli जिले में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, June 16, 2024 4:32 PM

Singrauli जिले में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
Google News
Follow Us

Singrauli : पुलिस अधीक्षकसिंगरौली श्रीमती निवेदिता गुप्ता (भापुसे), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली  शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व एसडीओपी देवसर राहुल सैयाम के कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरई निरीक्षक शिव प्रताप सिंह राजावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा अबैध रूप से गांजा बिक्री करने वाला चढा पुलिस के हत्थे ।

मुखविर की सूचना मिली कि ग्राम पीपरखाड मे एक व्यक्ति अपने घर के सामने रोड के रोड पर एक काले कलर की पन्नी मे अबैध मादक पदार्थ गांजा विक्री हेतु लेकर खडा है मुखविर सूचना सूचना पर मय हमरही स्टाफ व राहगीर गवाहान को साथ लेकर मुखबिर के बताय स्थाल की तस्दीक करने पहुंचा जैसे ही

ग्राम पीपरखाड मुखबिर के बताये स्थान पर तो एक ब्यक्ति घर के सामने रोड पर एक काले कलर की पन्नी लिये खडा मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल साकेत पिता स्व. बेचन साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी पीपरखाड चौकी बरका थाना सरई जिला सिंगगरौली (म.प्र.) का होना बताया आरोपी की तलाशी ली गई

आरोपी के कब्जे से 700 ग्राम अबैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 7000 रूपये बरामद होने गवाहानों के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी अनिल साकेत पिता स्व. बेचन साकेत उम्र 32 वर्ष निवासी पीपरखाड चौकी बरका थाना सरई जिला सिंगगरौली (म.प्र.) का कृत्य दण्डनीय पाये जाने से अपराध धारा 8/20 बी एन डी पी एस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया, उनि मनोज सिंह, सउनि कमलेश प्रजापति, आर. ओमप्रकाश शर्मा, सदन यादव, बबलू यादव, रिन्कू धाकड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Singrauli जिले में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
Singrauli जिले में गांजे के साथ युवक गिरफ्तार

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment