फैशन

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : दुल्हन की हर चीज बेहद खास और अनोखी होती है। चाहे वो उनका लहंगा हो या फिर उनकी ज्वेलरी. इन्हीं में से एक है दुल्हन की नाक की नथ, जो किसी भी दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है।

अगर दुल्हन की नाक की नथ खूबसूरत हो तो उसकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। दरअसल, दुल्हन की हर चीज खास होती है। हर दुल्हन अपनी शादी के दिन अधिक सुंदर और आकर्षक दिखना चाहती है। इसलिए इन्हें हर चीज़ बेहतर और खास लगती है. आज हम आपके लिए ब्राइडल नथ के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ब्राइडल लुक के साथ पहनकर अपनी खूबसूरती बढ़ा सकती हैं।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : दुल्हन के लिए नाक की नथ का डिज़ाइन

अगर आप हैवी-ड्यूटी नथ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की नथ चुन सकती हैं। इस तरह की नथ गोल चेहरे के लिए बेस्ट है। अगर आप रॉयल ब्राइडल लुक दिखाना चाहती हैं तो इस तरह की नथनी चुन सकती हैं।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : विंटेज और प्राचीन नथ डिजाइन

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो स्टोन वाली नथ चुन सकती हैं। ब्राइडल नोज़ हूप में एंटीक डिज़ाइन है, जो इसे बेहद खूबसूरत लुक देता है। आपको बता दें कि इस तरह की नथ सांवली त्वचा पर बेहद खूबसूरत लगती है।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : कुन्दन नाथ डिज़ाइन

इस तरह की कुंदन वर्क वाली नथनी आप फ्लोरल वेडिंग आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। अगर आपकी शादी है तो आपको इस तरह की नथनी चुननी चाहिए। साथ ही अगर आपका चेहरा छोटा है और त्वचा का रंग गोरा है तो इस तरह की नथ पहनने से आपके चेहरे पर निखार आएगा।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

लटकती नाक की नथ

अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं तो यह नोज़ रिंग खास आपके लिए है। इसके आधार पर एक पेंडेंट है और शीर्ष पर एक बेहतर डिज़ाइन है, जिसमें पक्षी का काम और जड़ें हैं। सादे धागे पर लगे छोटे-छोटे मोती इसे और भी खूबसूरत और फैशनेबल बनाते हैं।

नथ सभी महिलाओं पर अच्छी लगती है। छोटी से लेकर बड़ी नथ तक हर डिजाइन सोने में आसानी से मिल जाती है। कई डिजाइंस में सुंदर से डायमंड भी लगे होते हैं जो इन्हें और भी खूबसूरत बना देते हैं।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : चेन के साथ सोने की नथ

नथ की डिजाइन बहुत खूबसूरत लग रही है इसके साथ में चेन भी है, जिसकी सहायता से आप नथ को आसानी से पहन सकते हैं। इस तरह की नथ दुल्हन को खूबसूरत लुक देगी।

Latest Nath Design: ट्रेंड में हैं ये गोल्ड नथिया बढ़ा देंगी दुल्हन की खूबसूरती
PHOTO BY GOOGLE

Bridal Nath Designs : डबल लेयर चेन नथ

इस खूबसूरत डिजाइन में 2 लेयर चेन की है जिसमें बीच में गोल मोती भी लगे हैं। इस नथ का साइज भी बहुत अच्छा है यह दुल्हन के गेटअप को खूबसूरत बना देगी।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : नग नथ

नथ की इस खूबसूरत डिजाइन में आगे खूबसूरत कुंदन लगे हुए हैं। वही इसकी चेन पूरी तरह से नग से बनी हुई है। हरे और सफेद रंग का कॉन्बिनेशन इसे और भी खूबसूरत दिखा रहा है।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : महाराष्ट्रीयन नथ

महाराष्ट्रीयन नथ नॉर्मल गोल नथ से बिल्कुल अलग होती है। यह पहनने में काफी खूबसूरत दिखती है। नथ महाराष्ट्रीयन दुल्हन या फिर महिलाओं पर काफी जचती है। हम आपको कुछ महाराष्ट्रीयन नथ की डिजाइन बताते हैं।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

Bridal Nath Designs : मोती नथ

खूबसूरत लाल और सफेद मोतियों से बनी यह महाराष्ट्रीयन नाथ देखने में काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है और अगर महाराष्ट्रीयन दुल्हन इसे पहनेगी तो यह और भी अच्छी दिखाई देगी। इस तरह के और भी मोतियों के कलर में इस नथ की काफी डिजाइंस बाजार में आसानी से मिल जाएगी।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

फ्लावर नथ

महाराष्ट्रीयन नथ का यह डिजाइन काफी यूनिक है। ये नथ थोड़े बड़े साइज की है और खूबसूरत रंग बिरंगे फूलों से बनी एक कर्व लाइन की डिजाइन में है। अगर आप भी अपनी शादी के लिए नथ लेना चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइंस महाराष्ट्रीयन ब्राइड पर खूब जचेगी।

केरी नथ

इस नथ को हम केरी नथ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि जिस तरह की डिजाइन में यह नथ बनी हुई है उसे मेहंदी की भाषा में केरी ही कहा जाता है। एक बड़ा स्टोन और आसपास खूबसूरत से मोतियों से सजी ये नथ बहुत ही सुंदर लुक देगी।

राजपूती नथ

राजपूतों की हर चीज उनकी शान से जुड़ी होती है। राजपूती महिलाओं का साजो श्रृंगार भी काफी खास होता है। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत राजस्थानी नथों की डिजाइन लेकर आए हैं।

Nath Design: नथ डिजाइन दुल्हनों के लिए बेस्ट हैं
photo by google

कट वर्क डिजाइन नथ

राजस्थानी डिजाइन की इस सुंदर सी नाथ में कट वर्क किया गया है जो कि देखने में बहुत ही खूबसूरत दिखाई दे रही है। राजस्थानी दुल्हन हो या फिर कोई अन्य ब्राइड यह किसी को भी खूबसूरत लुक देगी।

हाफ सर्कल नथ

इस राजस्थानी डिजाइन में नथ का हाफ सर्कल डिजाइन से भरा हुआ है और लाल मोतियों से इसे और भी खूबसूरत बनाया गया है। इस नथ का लुक काफी एलिगेंट है।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें

गोल्ड राजस्थानी नथ

सोने से बनी राजस्थानी नथ की ये डिजाइन आप भी अपनी शादी के लिए तैयार करवा सकती हैं। ये आपके ब्राइडल लुक को रॉयल टच देगी। इसे पहनने के बाद आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

छोटी नथ की डिजाइन

ट्रेडीशन फॉलो करते वक्त भी लोग फैशन का ध्यान जरूर रखते हैं और हमेशा खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं। अगर आप भी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो नथ की यह छोटी डिजाइंस आपके काम आ सकते है।

Bridal Nath Designs: ब्राइडल नथ के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, आप भी देखें तस्वीरें
photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में