Chhath Puja Saree Designs:छठ पूजा के लिए ये साड़ी डिजाइन रहेंगे बेस्ट, सबसे स्टाइलिश लुक
Chhath Puja Saree Designs : आकर्षक लुक पाने के लिए आपको अपने बॉडी टाइप के अनुसार ही कपड़े पहनने चाहिए। इसके लिए आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना चाहिए।
साड़ी को स्टाइलिश लुक देने के लिए हम आए दिन नए-नए ड्रेपिंग स्टाइल अपनाते हैं। ज्यादातर त्योहारों के दौरान हमें सजना-संवरना और तैयार होना अच्छा लगता है। ऐसे में दिवाली के बाद छठ पूजा आ रही है और इस मौके पर फैंसी लुक पाने के लिए लोग साड़ी पहनते हैं.
छठ पूजा के लिए आप अपनी साड़ी को कई तरह से स्टाइल कर सकती हैं। तो आइए एक नजर डालते हैं छठ पूजा के मौके पर पहनने के लिए खूबसूरत डिजाइनर साड़ियों पर। साथ ही हम आपको इन साड़ियों को स्टाइलिश लुक देने के सिंपल टिप्स भी बताएंगे-
Chhath Puja Saree Designs : बंधनी साड़ी डिज़ाइन
गुजरात और जयपुर में सबसे अधिक पहना जाता है। इसमें आपको लाल-पीला, नीला-गुलाबी, हरा-मैरून जैसे ब्राइट कलर कॉम्बिनेशन देखने को मिलेंगे। इस तरह के कलर कॉम्बिनेशन शादीशुदा जोड़ों के लिए बेहद खास होते हैं। लेस डिज़ाइन वाली फैंसी साड़ियाँ।
Chhath Puja Saree Designs : सिल्क साड़ी डिजाइन
सदाबहार फैशन में सिल्क की साड़ियां पहनना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें आपको कॉटन ब्लाउज के साथ कलर कॉम्बिनेशन और डिजाइन देखने को मिलेगा जो बेहद रॉयल लुक देता है। आप चाहें तो मॉडर्न लुक के लिए स्लीवलेस ब्लाउज पहन सकती हैं।
Chhath Puja Saree Designs : लहरिया साड़ी डिजाइन
लहरिया साड़ी को चुनरी प्रिंट भी कहा जा सकता है। ये साड़ियां आपको ज्यादातर शिफॉन और जॉर्जेट जैसे पतले फैब्रिक में मिलेंगी। आप चाहें तो इसमें बहुत गहरे रंग भी खरीद सकते हैं। इस तरह की साड़ी को आप मोनोक्रोमैटिक लुक में स्टाइल कर सकती हैं।
Chhath Puja Saree Designs : बॉर्डर साड़ी डिज़ाइन
अगर आपको ज्यादा वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद नहीं है तो आप चौड़े या पतले बॉर्डर वाली साड़ी पहन सकती हैं। आपको गोटा-पट्टी ज़री वर्क से लेकर कलरफुल ज़री वर्क तक सब कुछ देखने को मिलेगा। आप चाहें तो मल्टीपल लेस की मदद से साड़ी को स्टाइलिश लुक दे सकती हैं।
Chhath Puja Saree Designs : पुष्प साड़ी डिजाइन
फ्लोरल पैटर्न बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिखता है। यह एकदम फ्रेश लुक देने में मदद करेगा। अगर आप फ्लोरल कढ़ाई वर्क डिजाइन वाली साड़ियां चाहती हैं तो फ्लोरल प्रिंट साड़ियां काफी लोकप्रिय हो रही हैं।
फेस्टिव सीजन में अपना पहनावा तय करना सबसे मुश्किल होता है। दिवाली का त्योहार खत्म हो चुका है. अब जल्द ही उत्तर प्रदेश और बिहार का महापर्व छठ पूजा आने वाला है. इस दिन सोलह पोशाकों का विशेष महत्व होता है। इस दिन ज्यादातर महिलाएं साड़ी पहनती हैं।
अगर आप अभी तक अपने लिए साड़ी नहीं चुन पा रही हैं तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप छठ पर्व पर पहनना चाहेंगी। आइए हम आपको छठ उत्सव के खास मौके के लिए लेटेस्ट ट्रेंडी साड़ी डिजाइन दिखाते हैं…
लाल कढ़ाई वाली साड़ी
अगर आप इस छठ पर्व पर अपनी सास की सबसे संस्कारी बहू बनना चाहती हैं तो आपको छठ पूजा के खास मौके के लिए इस लाल रंग की कढ़ाई वाली साड़ी को जरूर स्टाइल करना चाहिए। इस लाल साड़ी में आप सबसे अलग और खूबसूरत दिखेंगी। सोने के आभूषणों के साथ स्टाइल करने से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्का चमकीला मेकअप लगाएं।
गुलाबी बॉर्डर वाली साड़ी
पूजा के दौरान गुलाबी रंग पहनने का अपना ही आनंद है। अगर आप इस खास दिन पर सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो आपको श्वेता तिवारी की तरह इस स्टाइलिश हैवी पिंक बॉर्डर वाली साड़ी को रीक्रिएट करना चाहिए। इसे पहनने से आप चांद से भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी। आप इसके साथ इस तरह का झुमर स्लीव ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। जब आप इसे पहनने के लिए तैयार होंगी तो आपके पति भी आपको देखते रह जाएंगे।
वर्क लैवेंडर नेट साड़ी
अगर आप इस छठ पूजा में सबसे स्टाइलिश और क्लासी दिखना चाहती हैं तो आपको इस तरह की सेक्विन वर्क वाली नेट साड़ियां अपने कलेक्शन में शामिल करनी चाहिए। वह बेहद खूबसूरत दिखती हैं. अगर आप नई दुल्हन हैं तो अपने पहले छठ त्योहार पर इसे पहनकर अपने स्टाइल का जादू दिखा सकती हैं। इसके अलावा ज्वेलरी और लाइट मेकअप आपके लुक को निखारेगा।
नारंगी बनारसी साड़ी
अगर आप त्योहार के दौरान अपनी परंपरा को बरकरार रखना चाहती हैं तो ये ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी आपके लिए बेस्ट रहेगी। इसके साथ सोने की टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल करने से आप किसी महारानी से कम नहीं लगेंगी। आपको इसे जरूर आज़माना चाहिए.
बनारसी लाल साड़ी
छठ पूजा के मौके पर आप लाल बनारसी साड़ी पहनकर बिजली गिरने से खुद को बचा सकती हैं. इसे पहनकर आप बेहद खूबसूरत और ट्रेडिशनल दिख सकती हैं। इसके साथ पारंपरिक मेकअप लुक और ज्वेलरी स्टाइल करें। साथ ही गजरा बन आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस सिंपल और शांत लुक को देखकर आपके परिवार वाले भी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे। खास मौकों के लिए यह बनारसी साड़ी लुक बेस्ट है।