Chhath Puja Saree Look : छठ पर ये पहनें साड़ी डिजाइन, खूबसूरत दिखेंगी
Chhath Puja Saree Look : बिहार में रहने वाले लोगों के लिए छठ का त्योहार बेहद खास होता है. इस दिन की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो जाती हैं और जैसे-जैसे दिन नजदीक आता है, बाजारों से लेकर घरों तक रौनक देखने को मिलती है। इस दिन माताएं अपने बच्चों के लिए व्रत रखती हैं और उनके लिए सूर्य देव से प्रार्थना करती हैं। इसी तरह महिलाएं भी पहले से तैयारी कर लेती हैं कि इस दिन उन्हें किस तरह की साड़ी पहननी है। लेकिन कई बार हम जो सोचते हैं वह अच्छा नहीं होता. ऐसे में यहां बताई गई साड़ी को छठ के त्योहार पर पहनें और पूजा के दौरान सबसे खूबसूरत दिखें। आइए जानते हैं आप कौन से डिजाइन की साड़ी पहन सकती हैं।
Chhath Puja Saree Look : बनारसी सिल्क साड़ी
अगर आपको हैवी वर्क वाली साड़ी पहनना पसंद है तो आप बनारसी सिल्क साड़ी का ऑप्शन ट्राई कर सकती हैं। रेशम की साड़ी किसी भी अवसर पर अच्छी लगती है और शाही लुक देने के लिए सबसे अच्छी होती है। इसमें आपको कई तरह के विकल्प मिलते हैं. जैसे पटोला सिल्क, कांजीवरम सिल्क, आर्ट वर्क सिल्क आदि। साड़ी को आप किसी भी तरह के फैब्रिक और पैटर्न के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह साड़ी आपको बाजार में 2000 से 3000 रुपए तक मिल जाएगी।
Chhath Puja Saree Look : कॉटन प्रिंट साड़ी
आजकल सूती साड़ियों के प्रिंट भी बहुत अच्छे होते हैं। इस छठ पूजा पर आप इस तरह की साड़ी (प्लस साइज के लिए साड़ी डिजाइन) भी स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी साड़ी पर प्रिंटेड वर्क मिलेगा, सिर्फ बॉर्डर प्लेन होगा। आप चाहें तो इसे पूजा के बाद भी पहन सकती हैं। आप इसे कंट्रास्ट स्टिच्ड ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में 1000 से 2000 रुपये तक मिल जाएगी।
Chhath Puja Saree Look : बंधनी साड़ी
छठ पूजा के लिए आप बंधनी प्रिंट साड़ी भी पहन सकती हैं। इस तरह की साड़ी भी पूजा पर अच्छी लगती है। इसमें आपको प्रिंट (साड़ी डिजाइन) के साथ जरी का काम भी मिलेगा। आप चाहें तो गोटा पट्टी वर्क वाली साड़ी खरीदकर पहन सकती हैं। इसके विपरीत ब्लाउज उपलब्ध होगा। इस तरह की साड़ी बाजार में 1000 से 2000 रुपए तक मिल जाएगी।