वेडिंग के लिए सिलवाएं Stylish Blouse Designs,दिखेंगी खूबसूरत

Stylish Blouse Designs: आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ब्लाउज़ डिज़ाइन लेकर आए हैं जो न केवल आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाएंगे बल्कि आपको ठंड से भी बचाएंगे।

जब सर्दियों का मौसम आता है तो महिलाओं के लिए साड़ी पहनना सबसे मुश्किल होता है क्योंकि ठंड से बचाने के लिए साड़ी के साथ स्वेटर या शॉल पूरे लुक को खराब कर देता है। यही कारण है कि महिलाएं ठंड के मौसम में साड़ी पहनने से परहेज करती हैं। लेकिन आज के बाद चिंता की कोई बात नहीं, क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे डिजाइनर ब्लाउज लेकर आए हैं जो न सिर्फ आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश दिखाएंगे बल्कि ठंड से भी बचाएंगे।

1- ग्लास Stylish Blouse Designs

आजकल शॉर्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में आपके लिए अनन्या पांडे की तरह भारी कढ़ाई वाला या वेलवेट लहंगा, चोली और मैचिंग शॉर्ट्स पहनना बेहतर रहेगा। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन ना सिर्फ साड़ी या लहंगे को स्टाइलिश लुक देते हैं बल्कि ठंड से भी बचाते हैं।

 

2- फुल स्लीव Stylish Blouse Designs

सिल्क फैब्रिक की साड़ियां सर्दियों के लिए परफेक्ट हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण की तरह हैवी लेस वर्क वाली साड़ी के साथ फुल स्लीव ब्लाउज़ डिज़ाइन को टीमअप करना बेस्ट रहेगा। ठंड से बचने के लिए ब्लाउज के गले को गोल करें और भारी नेकपीस से ढक लें।

photo by google

3- कंट्रास्ट रंग कॉलर Stylish Blouse Designs 

अगर आप साड़ी के साथ मैचिंग कलर का ब्लाउज पहनकर बोर हो गई हैं तो आप कॉन्ट्रास्ट कलर के कॉलर वाला ब्लाउज डिजाइन चुन सकती हैं। यह आपके ब्लाउज को हाईलाइट करेगा और आपको खूबसूरत और स्टाइलिश भी दिखाएगा। इतना ही नहीं इस तरह का ब्लाउज पहनने से आप ठंड से भी बच जाएंगी।

4- ब्लेज़र Stylish Blouse Designs

अगर आप अपनी साड़ी या लहंगे में मॉडर्न टच लाना चाहती हैं तो अदिति राव हैदरी की तरह सिला हुआ ब्लेज़र ब्लाउज़ डिज़ाइन लें। साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज न सिर्फ आपको फंक्शन में स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देगा बल्कि ठंड से भी बचाएगा। साथ ही इस तरह के ब्लाउज डिजाइन आपको भीड़ से अलग दिखाने में भी बेस्ट हैं।

5- हाई नेक कॉलर Stylish Blouse Designs

हाल ही में कृति सेनन ने साड़ी के साथ हाई नेक कॉलर ब्लाउज पहना है जो सर्दियों के लिए परफेक्ट डिजाइन है। कृति को चाइनीज कॉलर वाला ब्लाउज मिला, जिसका फ्रंट बोरिंग और प्लेन रखने की बजाय उन्होंने बटन लगवाए। इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन ना सिर्फ खूबसूरत लुक देते हैं बल्कि ठंड से भी बचाते हैं।

6-  बो Stylish Blouse Designs

अगर आप स्टाइलिश और मॉडर्न लुक वाला ब्लाउज स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह की चौड़ी डोरी बनाकर बो डिजाइन की गांठ बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज़ ज़्यादातर सेक्विन डिज़ाइनर साड़ियों के साथ स्टाइल किए जाते हैं। आप चाहें तो ऐसी डोरियां और ब्लाउज बनाने के लिए साटन फैब्रिक का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे ट्राई करें स्टाइलिश लुक आकर्षक लुक देने के लिए आप बो को नेट से डबल लेयर कर सकती हैं।

7- ज़िग-ज़ैग Stylish Blouse Designs

अगर आप नेकलाइन के लिए चौकोर डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस तरह का जिग-जैग स्टाइल ब्लाउज आपके लिए बेस्ट रहेगा। इस तरह की नेकलाइन बनाने के लिए आप पतली डिजाइन की डोरी बनाकर मोतियों और मोतियों वाली लंबी चेन पेंडेंट से ब्लाउज को फैंसी लुक दे सकती हैं। इस तरह की स्ट्रिंग्स खासतौर पर कॉर्सेट ब्लाउज़ के साथ बेहतरीन लुक देने का काम करती हैं।

8- डबल डोरी डिज़ाइन ब्लाउज

अगर डीप नेक के कारण आपके ब्लाउज के कंधे ढीले पड़ जाते हैं तो इस तरह के डबल स्टाइल कॉर्डेड ब्लाउज बेहतरीन लुक देने का काम करेंगे। इसमें आप ब्लाउज के निचले हिस्से में एक डोरी लगा सकती हैं। आप बीच वाली डोरी के साथ एक भारी पेंडेंट भी ले सकते हैं और ऊपर वाली डोरी में आप कपड़े का पेंडेंट भी लगा सकते हैं। दोनों डोरियों के बीच बने डिज़ाइन में आप एक ओवरसाइज़्ड बटन भी लगा सकते हैं।

photo by google

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

Exit mobile version