फैशन
kolhapuri sandals : जानिए कहां से खरीदें कोल्हापुरी सेंडल
kolhapuri sandals – गर्मियों में हर कोई जूते से ज्यादा सैंडल पहनना पसंद करता है और यह भारतीय परिवेश में अच्छा भी लगता है और आरामदायक भी महसूस किया जा सकता है.
अगर आप ऑफिस या कॉलेज के लिए कोल्हापुरी सैंडल खरीदना चाहती हैं तो हम आपको इस पोस्ट पर बताएंगे कि कहां से आपको सस्ती और अच्छी कोल्हापुरी जूतियां मिल सकती है।
kolhapuri sandals – करोल बाग मार्केट
हालांकि आप कोल्हापुरी सैंडल और अन्य खूबसूरत सैंडल दिल्ली स्थित करोल बाग मार्केट से आसानी से खरीद सकते हैं आप इस मार्केट में जाकर अपने हिसाब से चप्पल और खूबसूरत जूतियां खरीद सकती हैं यहां आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक में आसानी से कढ़ाई वाली बहुत ही खूबसूरत सैंडल मिल सकती है.
kolhapuri sandals – चांदनी चौक का मार्केट
अगर आपको बहुत ही खूबसूरत और स्टाइलिश कोल्हापुरी सैंडल और जूतियां चाहिए तो एक बार आपको दिल्ली स्थित चांदनी चौक बाजार जरूर जाना चाहिए । आपको चांदनी चौक के इस मार्केट में कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे और यहां ब्रांडेड एवं ब्रांडेड जैसी दिखने वाली जूतियां भी आपको मार्केट में उपलब्ध है मेरा मानना है कि आपको एक बार जरूर इस मार्केट चांदनी चौक में जाना चाहिए और अपने लिए खूबसूरत और मन पसंदीदा सैंडल खरीदना चाहिए।