फैशन

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन

Latest Bangles Design:  ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए ड्रेस के पैटर्न और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए चूड़ी डिजाइन चुनें। हाथों की बात करें तो ट्रेडिशनल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए हम चूड़ियां पहनते हैं।

हर लुक को खास बनाने के लिए हम बहुत सोच-समझकर स्टाइल करना पसंद करते हैं। इसके लिए हाथों के आकार को समझना बहुत जरूरी है। तो आज हम पतले हाथों के लिए चूड़ी सेट के खास डिजाइन दिखाएंगे और उन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स देंगे।

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन

बहुरंगी चूड़ियों का सेट

बहुरंगी चूड़ियाँ लगभग हर तरह के हाथों पर अच्छी लगती हैं। अगर आपके हाथ पतले हैं तो आप चौड़ी या मीडियम डिजाइन की चूड़ियों का सेट बनाकर अपने हाथों में पहन सकती हैं। अलग-अलग साइज की चूड़ियां मिक्स न करें नहीं तो ये आपके हाथों को ज्यादा हाईलाइट करेंगी।

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन

हरी चूड़ी

हरी चूड़ियाँ लगभग सभी प्रकार के परिधानों के साथ सबसे अच्छी लगती हैं। इस तरह की चूड़ी के साथ आप मीडियम साइज के मोती डिजाइन वाले कंगन को हैंड सेट के तौर पर पहन सकती हैं। इस तरह की चूड़ी को आप बारीक स्टोन वाली चूड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन

लाल चूड़ी सेट

आप पीले रंग के साथ लाल चूड़ियां पहन सकती हैं। वहीं, यह रंग कई रंगों जैसे हरा, नीला, गुलाबी के साथ आसानी से मिल जाता है और कलर कंट्रास्ट पैदा करता है। इस तरह की चूड़ी के साथ आप कुंदन या मीनाकारी डिजाइन की चूड़ियां भी पहन सकती हैं।

Latest Bangles Design: अच्छी लगेंगी ये हरी-लाल चूड़ियां, देखें नए डिजाइन
photo by google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Pushpa 2 Movie Review देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के CM भारत के अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र के प्रकार (Types Of Mangalsutra In India) अलग-अलग राज्यों में मंगलसूत्र को नए-नए नाम से जाना जाता है। ट्रेंड में है दुल्हन की गोल्ड नाथ डिजाइन बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे अनंत अम्बानी के शादी में, देखे PHOTO बारिश होते ही मोर दिखने लगे बेहद खूबशूरत organza suit design जानिए अनामिका अंबर के बारे में बकरीद पर लगाएं मेहंदी डिजाइंस, टिक जाएंगी लोगों की निगाहें