Latest Payal Design : पायल के ये 5 फैंसी डिज़ाइन देखें
Latest Payal Design : महिलाओं की ज्वेलरी लिस्ट में आपको एक नहीं बल्कि कई ज्वेलरी के नाम मिलेंगे। इसमें पायल का नाम भी आता है. पैरों की खूबसूरती बढ़ाने वाली शोभा को धर्म से भी जोड़कर देखा जाता है .
ट्रेडिशनल डिजाइन के अलावा अब आपको फैंसी लुक वाली पायल भी मिल जाएंगी। इस तरह की पायल को आप एथनिक वियर के साथ-साथ वेस्टर्न वियर के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
पतली पायल डिजाइन
बाजार में आपको पतली पायल के डिजाइन की कई वैरायटी मिल जाएंगी, इस तरह की पायल में आपको छोटी और बड़ी दोनों तरह की पायल मिल जाएंगी। इस पायल डिजाइन को आप साड़ी, लहंगा और वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।
मल्टीपल चेन पायल डिजाइन
बाजार में आपको मल्टीपल चेन वाली पायल भी मिल जाएंगी। ये बहुत हल्के होते हैं और आप इन्हें एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। जब भी आप इस तरह की पायल पहनें तो इसकी चेन को सामने की ओर रखें, आप चाहें तो इसमें स्टड भी जोड़ सकती हैं। इस तरह की पायल कैरी करने में भी काफी आरामदायक होती है।
पतली चेन पायल डिजाइन
पतली चेन वाली पायल में भी आपको काफी वैरायटी मिलेगी। इस तरह की पायल आपके पैरों में ज्यादा नहीं चुभेगी और ना ही ट्रेडिशनल लुक देगी। इसे आप हर तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें आपको हर रोज पहनने वाले डिजाइन मिल जाएंगे, जिन्हें कैरी करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी।